नारवा सुंदर नगर की मुख्य सड़क पर बंधन बैंक की नई शाखा शुरू
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जादूगोड़ा. नारवा सुंदर नगर की मुख्य सड़क पर बंधन बैंक की नई शाखा शुरू हुई है। बैंक सड़क के बिल्कुल किनारे खोला गया है। पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। ग्राहक अपनी गाड़ियां सड़क पर ही खड़ी कर देते हैं। इससे रोजाना राहगीरों को परेशानी होती है। पैदल चलने वालों को सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं।
प्रशासन ने कई बार चेतावनी दी। इसके बावजूद बैंक प्रबंधन ने पार्किंग की व्यवस्था नहीं की। भाजपा नेता विक्रम सिंह ने कहा कि बैंक प्रबंधन को तुरंत पार्किंग की व्यवस्था करनी चाहिए। यह मुख्य सड़क है। यहां रोजाना सैकड़ों गाड़ियां गुजरती हैं। बैंक के बाहर ग्राहकों की भीड़ और गाड़ियों की वजह से सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है। उन्होंने कहा कि इस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि हादसे न हों।
वही बैंक के खाताधारक शरद शर्मा ने बताया कि जीरो बैलेंस में खाता खोला गया इसके बाद अपग्रेड करने के लिए कई बार बैंक के चक्कर लगाना पड़ा लेकिन अपग्रेड नहीं किया है बैंक प्रबंधन के द्वारा ग्राहकों के साथ सहयोग का व्यवहार नहीं किया जाता है परेशान किया जाता है।
बैंक के सुरक्षा का भी दरकिनार किया जाता है बैंक में सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद नहीं है प्रशासन के द्वारा बैंकों के सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई बार