●बाना पूजन और पताका पूजा के साथ हुई पंचमी पूजन..
●मंदिर परिसर को प्रत्येक दिन किये जा रहे सेनिटाइज
श्री श्री शीतला माता मंदिर में चल रहे चैत्र नवरात्र जवारां पूजन में माँ स्कन्द माता पंचमी पूजन के अवसर पर छत्तीसगढ़ी परम्परा के अनुरुप बाना पूजन और पताका पुजन कर आज के पूजा की शुरुवात की गई,पुरानी परंपरा के अनुरूप आज से जश गायन से जिन लोगो पर देवी देवता का वास होता है वैसे लोग आज से ज्यादा व्यवहारिक तरीके से पूजन करने का कार्य करते है,टुइलाडूंगरी के जश गायन मंडली के द्वारा सुंदर सुंदर भजन और जश गीत से देवी देवताओ को प्रसन्न करने का कार्य किया जा रहा है,भगवान इस वैश्विक महामारी को भी समाप्त करे ऐसी मनता की जा रही है।छतीसगढ़ राज्य में डोंगरगढ में माँ बम्लेश्वरी मंदिर में यह पूजन देखने लायक रहती है।प्रत्येक दिन मंदिर परिसर एवं आस पास के क्षेत्र को किये जा रहे सैनिटाइज,मास्क एवं अन्य चीजों का भी ध्यान लगतार रखा जा रहा है।