बखरी (बेगूसराय) 147 बखरी (अनु.) विधानसभा क्षेत्र से सोमवार को महागठबंधन के उम्मीदवार सीपीआई के सूर्यकांत पासवान ने अपना नामांकन कराया है। जबकि चार संभावित उम्मीदवारों ने नाजिर रसीद कटाई है। इसके पूर्व बाजार के अम्बेदकर चौक से घोड़ा और गाजे बाजे के साथ समर्थकों ने जुलूस निकाला गया। प्रत्याशी श्री पासवान ने अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अशोक कुमार गुप्ता के समक्ष एक सेट में पर्चा नामजदगी दाखिल किया। मौके पर जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी, अतुल कुमार अंजान, राजद की महिला परकोष्ट की प्रदेश अध्यक्ष उर्मिला ठाकुर, सपा के दिलिप केशरी, भाकपा के संजीव कुमार सिंह, तनवीर अहमद, राजद के प्रो. अशोक कुमार यादव, रामपदारथ यादव, भाकपा के संजय राय, जितेंद्र जीतु, शिव सहनी, रामप्रयाग राय, बलराम स्वर्णकार, अशोक केसरी, कांग्रेश के केदार केसरी, सुमनजीत सुमन, राजद के सुमित राजवंश, कैलास सदा, सुमित चौरसिया, मो. रहमान, मांगन सदा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजुद थे।