घाटशिला थाना अंतर्गत मनोहर कॉलोनी
के समीप फोरलेन पर बुधवार को अहले सुबह एक बजे के लगभग एक खड़े हाइवा को बहरागोड़ा की ओर से आ रहे बालू लदे एक हाइवा ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मारी दी. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि एक खलासी को काफी चोटें आई है. घटना की सूचना मिलते घाटशिला पुलिस, घाटशिला जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह एवं झामुमो नेता जगदीश भगत घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली एवं अन्य लोगों की मदद से मृतकों एवं एक घायल को अनुमंडल अस्पताल घाटशिला पहुंचाया.
जहां से घायल को एमजीएम रेफर किया गया. दूसरे हाइवे में फंसे चालक को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकला गया.मृतक सनोज कर्मकार, राजनगर बटुझोरा तथा घायल विकास कर्मकार राजनगर बटुझोरा का रहने वाला बताया जा रहा है. मृतक पवित्र कर्मकार उर्फ पिंटू घाटशिला थाना क्षेत्र के मनोहर कॉलोनी का रहने वाला था. एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. घटना के संबंध में मनोहर कॉलोनी निवासी मृतक पवित्र कर्मकार के पिता शत्रुघ्न कर्मकार ने बताया कि उसका बेटा रात लगभग 1 बजे टाटा से कान्वाई लेकर आया था.
इस दौरान उसे पता चला कि उसके मित्र का हाइवा खराब हो गया है.उसे टॉर्च दिखाने के लिए गया. इतने में पीछे से तेज रफ्तार से आ रहा बालू लदा हाइवे बालू लदा खराब हाइवा को पीछे से टक्कर मार दी. इसी दौरान इकलौते पुत्र पवित्र कर्मकार उर्फ पिंटू एवं सनोज की मौत हो गई