बहरागोड़ा : बेंन्दा गाँव में भाजपा जनसंपर्क कार्यक्रम तहत महिला से मिले भाजपा प्रत्याशी डॉ दिनेशानंद गोस्वामी
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखण्ड के बनकाटा पंचायत अतंर्गत बेंन्दा रसिक जीवन मंदिर प्रगन में सामने भाजपा जनसंपर्क कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह प्रत्याशी डॉ दिनेशानंद गोस्वामी से बड़ी संख्या में महिलायें से मुलाकात कर भाजपा पक्ष पर मतदान करने की अपील किये।
इस मौके पर डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि झामुमो गठबंधन सरकार ने महिलाओं को प्रति माह 2 हजार रूपए चूल्हा खर्च के रुप में देने का वादा किया था। परन्तु 5 वर्ष के कार्यकाल के दौरान झामुमो ने अपने इस वादे को पूरा नहीं किया। राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर गोगो दीदी योजना के तहत सरकार प्रत्येक महिला को 2 हजार 1 सौ रुपए प्रतिमाह देगी।
मौके पर नारायणी माईति, मुक्ति माईति, पुजा माईति, गीता माईति, छबि माईति, चित्रा माईति, सुभ्रा माईति, काकोलि माईति, तापश्री माईति, खुकु माईति,छाया जाना आदि उपस्थित थे।