बागडेहरी पुलिस ने दुकान से अवैध शराब किया बरामद
कुंडहित/जामताड़ा: आगामी 27 तारीख को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर इन दिनों बागडेहरी पुलिस काफी सजग देखी जा रही है |निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर बागडेहरी पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है |वही बागडेहरी पुलिस को छापामारी अभियान के दौरान सफलता हाथ लगी |थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिम बंगाल से सटा हुआ मुड़ाड़िया गांव में काजल गोप तथा नतावर मुंशी के दुकान से 14 बियर ,5 जेडी,एक एमसी ड्वेल्स , एक ऑफिसर चॉइस अवैध रूप से बरामद किया गया | पुलिस को देखते ही कारोबारीयों भाग गए |अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है |थाना प्रभारी पंकज कुमार कालिंदी ने जानकारी देते हुए कहा कि पंचायत चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर छापेमारी अभियान चलाई जा रही है| इस अभियान के दौरान सफलता हाथ लगी है |मामला उत्पाद विभाग को भेजा जाएगा | कहा जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाएगा|छापामारी अभियान में एसआई दिलीप कुमार ,एएसआई अवधेश कुमार व सशस्त्र बल के जवान उपस्थित थे|