जामताड़ा: रविवार को बागडेहरी पुलिस ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अंतर्गत राजनगर से अभियुक्त अब्बास शेख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया| इस संबंध में थाना प्रभारी बिरजू कुमार साव ने कहा कि बागडेहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चंद्रपुर में अब्बास शेख की मनवारा खातून से शादी हुई थी| मनवारा खातून ने थाना में अपने पति व ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी| जिसमें वह लिखित रूप से कही है कि दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था तथा मारपीट भी किया जा रहा था |इस संबंध में थाना में दहेज अधिनियम के तहत कांड संख्या 15/21 प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी|