बेबी देवी ने मंत्री के रूप में ली शपथ, जगरनाथ महतो के अधूरे सपने को पूरा करने का किया वादा
रांची. झारखंड में दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी आज शपथ ली. अप्रैल में जगरनाथ महतो का निधन हुआ था. इसके बाद से ही शिक्षा समेत कई विभाग का मंत्रीपद खाली था. अब बेबी देवी के शपथ ग्रहण के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
लंबे समय से इसे लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि जगरनाथ महतो की जगह कौन लेगा. आज दिन के दिन के 12.30 बजे इन सारे कयासों पर विराम लग गया. अगले छह महीने में डुमरी विधानसभा सीट में चुनाव होगा जिसमें बेबी देवी को जीतकर आना होगा. इससे पहले भी दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी के बेटे हफीजुल हसन अंसारी ने भी विधायक बनने से पहले मंत्रिपद की शपथ ली थी
अप्रैल महीने से खाली था पद
चेन्नई में इलाज के दौरान शिक्षा और उत्पाद मंत्री जगरनाथ महतो का निधन छह अप्रैल को हो गया था. जगरनाथ महतो डूमरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे. उनके निधन के बाद 90 दिनों से डूमरी विधानसभा चुनाव और मंत्री पद के शपथ को लेकर कयास चल रहे थे. पहले जगरनाथ महतो के बेटे अखिलेश महतो के चुनाव लडऩे की बात सामने आ रही थी. लेकिन उम्र कम होने की वजह से कई तरह की अटकलें लगायी जा रही थी. अब तमाम अटकलों पर विराम लग गया है.
शिबू सोरेन से भी की थी मुलाकात
जगरनाथ महतो की पत्नी इससे पहले जून के दूसरे सप्ताह में जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन से मुलाकात की थी. सीएम हेमंत सोरेन से भी उन्होंने मुलाकात की थी. तमाम मुलाकातों में भी यह कहा जा रहा था कि अब डुमरी विधानसभा से चुनाव लडऩे को लेकर नाम तय कर लिया गया है. अब जब नाम फाइनल हो चुका है, तब अब लोगों की नजर चुनाव की तैयारियों पर है.
डूमरी विधानसभा में अजेय रहे हैं जगरनाथ
डूमरी विधानसभा में जगरनाथ महतो अजेय माने गये हैं. साल 2005 विधानचुनाव से पहले उन्होंने झामुमो का दामन थामा और पिछली हार (लालचंद महतो से हार गए थे) का बदला भी चुकता कर लिया. तब उन्होंने 18 हजार मतों के अंतर से जीत दर्ज की. इसके बाद वे गिरिडीह के डुमरी विधानसभा से लगातार 4 बार विधायक बने. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में अब तक सर्वाधिक वोट 34940 वोटों से जीत हासिल की.