संविदा पर कार्यरत बीएड-एमएड प्राध्यापक होंगे नियमित : मंत्री
जमशेदपुर। राज्य के 22 अंगीभूत महाविद्यालयों में संचालित बीएड पाठ्यक्रम और तीन सरकारी विश्वविद्यालय में संचालित एमएड पाठ्यक्रम में संविदा पर कार्यरत प्राध्यापको को सेवा शर्त बनाकर नियमित किया जायेगा साथ ही वेतन में भी एकरूपता लाई जाएगी। आज झारखण्ड राज्य बीएड-एमएड प्राध्यापक संघ की मांगों को जमशेदपुर स्थित अपने आवास पर सुनने के बाद माननीय उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री ने आश्वासन देते हुए उक्त बातें कही।
मंत्री रामदास सोरेन जी ने बीएड-एमएड संघ के मांगो और समस्यायों को गंभीरता से सुना और कहा की 19 वर्षो से संविदा पर कार्यरत बीएड और एमएड के प्राध्यापकों की सभी मांगे जायज है। प्रदेश में टीचर ट्रेनिग कोर्स की आधारभूत संरचना को विकसित करने, नियमित रूप से संचालित करने और स्कूली शिक्षा को मेधावी स्थानीय शिक्षक उपलब्ध करवाने में आप सभी का महत्वपूर्ण योगदान है। यह सरकार आप सभी की है और इन समस्याओं के निराकरण के लिए शीघ्र ही सरकार निर्णय लेकर अंगीभूत महाविद्यालय और सरकारी विश्वविद्यालय में शिक्षा विभाग की स्थापना करेगी और संविदा पर कार्यरत सभी प्राध्यापक 65 वर्ष की सेवा के लिए स्थायी किए जायेंगे।
झारखण्ड राज्य बीएड-एमएड प्राध्यापक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ संजय भुइयां और उपाध्यक्ष डॉ. विशेश्वर यादव के नेतृत्व में मिलकर रामदास सोरेन जी को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री बनाए जाने की बधाई और शुभकामनाएं देने के साथ ही अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ और माला पहना कर स्वागत किया।
कोल्हान क्षेत्र से कोल्हान विश्वविद्यालय के एमएड विभाग के डॉक्टर मनोज कुमार, जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के बीएड एमएड विभाग के डॉ संजय, डॉ पल्लवी झा, डॉ कविता सिंह, डॉ अपर्णा कार, प्रो तेजा, डॉ अंजनी सिंह, प्रो अजय, द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर विमेन बीएड विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ विशेश्वर यादव, डॉ पूनम ठाकुर, डॉ श्वेता वागडे, डॉ जया शर्मा प्रो प्रीति सिंह प्रो प्रियंका भगत, महिला कॉलेज चाईबासा के बीएड पूर्व विभाग अध्यक्ष डॉ ओनिमा मानकी, बहरागोडा कॉलेज बीएड विभाग के डॉ डीके चौधरी एवं जमशेदपुर कॉपरेटिव कॉलेज बीएड विभाग के डॉ इरशाद खान एवं कुलम क्षेत्र के सैकड़ो प्राध्यापकों ने मंत्री के आश्वासन के बाद मंत्रीजी और सरकार के पक्ष में जोरदार तरीके से जयकारे भी लगाए।