पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आज फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक पुस्तकालय, पालोजोरी में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित; उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) द्वारा हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
पर्यावरण को स्वच्छ रखने को जागरूकता की आवश्यकता, स्वच्छता व साफ सफाई की शुरुआत अपने घरों से करें-उपायुक्त
उपायुक्त ने पुस्तकालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं से किया संवाद; बोले – “प्रयास करने वालों को ही मिलती है सफलता, जमकर मेहनत करें”
आज दिनांक 27.09.2022 को जिला अंतर्गत फतेहपुर प्रखंड में अधिष्ठापित सामुदायिक पुस्तकालय, पालोजोरी में जिला पर्यटन कार्यालय के सौजन्य एवं
पर्यटन,कला संस्कृति, खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार के निर्देश पर चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आयोजित स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने किया।
इस मौके पर पुस्तकालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया।
*स्वच्छता की शुरुआत हमें अपने घरों से करना चाहिए – उपायुक्त*
इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत हमें अपने घरों से करना चाहिए। जब हमारा घर और आसपास का क्षेत्र साफ सुथरा होगा तो पूरा शहर साफ सुंदर हो जायेगा, इसकी सोच हम सबों को विकसित करनी होगी। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों के लगातार दोहन से हमारी प्रकृति को काफी नुकसान पहुंच रहा है, पेड़ पौधे के पूर्व की अपेक्षा कम होने, प्लास्टिक का अंधाधुंध उपयोग, जैसे कई कारण हैं, जो हमारे पर्यावरण को काफी क्षति पहुंचा रहे हैं। इन सभी से निपटने के लिए जागरूकता लाने की आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु जागरूकता लाएं। एक जिम्मेवार नागरिक होने का दायित्व निभाकर प्रशासन का सहयोग करें। जिले के पर्यटन स्थल से लेकर सभी सार्वजनिक स्थान की सुंदरता को बनाए रखने में सभी के सामूहिक योगदान की आवश्यकता है। आप सभी अवगत हैं कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णतः प्रतिबंध है, इसलिए आप लोग प्लास्टिक की थैली का उपयोग ना करें बल्कि इसके स्थान पर जुट आदि पर्यावरण अनुकूल वैकल्पिक वस्तुओं से बनी थैली का उपयोग करें, यह पर्यावरण अनुकूल है।
*पुस्तकालय में उपायुक्त ने बच्चों से किया संवाद; जमकर प्रयास करने का दिया संदेश*
वहीं इस मौके पर उपायुक्त, सामुदायिक पुस्तकालय का निरीक्षण कर वहां पढ़ रहे छात्राओं से संवाद किया। उन्होंने कहा कि किताब से नाता जोड़िए। अगर किसी चीज को पाने की ललक हो, तो जमकर प्रयास करना होगा। उन्होंने बच्चों को समझाते हुए कहा कि अगर आपको तैरना सीखना है तो पानी में उतरना होगा तथा हाथ पांव मरना होगा, तभी सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी जगह बच्चे खूब मेहनत कर रहें। आप लोग भी अपने समय को इधर उधर बर्बाद करने के बजाए खूब मेहनत करें सफलता अवश्य मिलेगी।
विदित हो कि विभागीय निर्देश के आलोक में जिले के पर्यटन स्थलों पर पिछले 16 सितंबर से आगामी 30 सितंबर तक पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त रखने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
वहीं कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने उक्त परिसर में पौधा भी लगाया तथा लोगों के बीच डस्टबिन भी बांटा।
इस मौके पर निदेशक डीआरडीए श्री जावेद अनवर इदरीसी, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार बाउरी, जिला खेल पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, अंचल अधिकारी श्री प्रदीप कुमार महतो, विधायक प्रतिनिधी श्री परेश यादव, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।