श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया है. अवंतीपोरा के त्राल में स्थित मगामा इलाके में यह एनकाउंटर शुरू हुआ है. इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक संदिग्ध आतंकवादी को भी मार गिराया है. इलाके में अभी भी मुठभेड़ चल रही है.
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को त्राल के मगामा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया. इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. इलाके में अभी भी एनकाउंटर चल रहा है.
वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दल पर हमला किया है. हमले में एक जवान घायल होने की खबर है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुरक्षाबलों ने हमले के बाद इलाके को सील कर दिया है, साथ ही आतंकियों की तलाश की जा रही है.