Nizam Khan शनिवार को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ईकाई कुंडहित की बैठक आयोजित की गयी।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दामोदर घोष ने किया।बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश कमेटी के आदेशानुसार 1 जूलाई से ज्ञान सेतु और बायोमैट्रीक का बहिष्कार किया जायेगा।कहा कि बीते 17 जनवरी को सरकार से समझौता के अनुसार पारा शिक्षकों का नियमावली बनने की बात थी।पर छ: महीना बीतने को है पर अभी तक नियमावली नही बना।कहा कि छ: महीने से मानदेय भी भुगतान नही हुआ है।जिससे आर्थिक तंगी से पारा शिक्षकों का जिना मुहाल हो गया है।कहा कि सरकार पारा शिक्षकों को शारीरीक,मानसीक…
Author: Nijam Khan
जामताड़ा ,मांझी परगना सरदार महासभा जिला जामताड़ा की ओर से संताल हुल महा (क्रांति दिवस )के अवसर पर स्थानीय गांधी मैदान में एक कार्यक्रम का अयोजित की गई ।।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मांझी परगना के जिलाध्यक्ष सह झाविमो जिलाध्यक्ष सुनील कुमार हांसदा ,जिप सदस्य जिमोली बास्की ,महादेव किस्कु ,एवं मंगल सोरेन उपस्थित थे ।इस अवसर पर मांझी परगना के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार हांसदा ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 30 जून संताल आदिवासियो के लिए ऐतिहासिक दिन है ।आज ही का दिन 30 जून 1855 ईसवीं को बीर शहीद सिदो कान्हू ,चाँद भैरव ,…
जामताड़ा 30 जून ,मांझी परगना सरदार महासभा जिला जामताड़ा की ओर से संताल हुल महा (क्रांति दिवस )के अवसर पर स्थानीय गांधी मैदान में एक कार्यक्रम का अयोजित की गई ।।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मांझी परगना के जिलाध्यक्ष सह झाविमो जिलाध्यक्ष सुनील कुमार हांसदा ,जिप सदस्य जिमोली बास्की ,महादेव किस्कु ,एवं मंगल सोरेन उपस्थित थे ।इस अवसर पर मांझी परगना के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार हांसदा ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 30 जून संताल आदिवासियो के लिए ऐतिहासिक दिन है ।आज ही का दिन 30 जून 1855 ईसवीं को बीर शहीद सिदो कान्हू ,चाँद…