जमीन विवाद को लेकर हुई हत्या संतोष वर्मा चाईबासा। जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाली भनगांव पंचायत के झिरपाई में जमीन विवाद को लेकर बुधवार को हुई मनोहर चातर की हत्या में शुक्रवार को अहले सुबह मुख्य आरोपी जमादार चातर व एक नबालिक को जगन्नाथपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है. जबकी हत्या का साजिश कर्ता गुड़ा चातर को गुरुवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था.इधर जानकारी दी गई कि पूछ ताछ के क्रम में गुड़ा चातर 2005 में लूट और हत्या के मामले में जेल जा चुका है और आठ वर्ष सजा काटने के बाद जेल से बाहर…
Author: Nijam Khan
चाईबासा। जगन्नाथपुर पुलिस ने थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के नेतृत्व में तीन साल से फरार चल रहे अभियुक्त सूबेदार पूर्ति को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सूबेदार पूर्ति, ग्राम बुरुबोरता थाना जेटिया का रहनेवाला है तथा अभियुक्त के नाम से जगन्नाथपुर थाना में कांड संख्या 36/17, दिनांक 04/10/17, धारा 279/304(A) भा0द0वि0 का रोड एक्सीडेंट का कांड दर्ज है इस कांड में अभियुक्त के विरुद्ध माननीय न्यायालय चाईबासा से अजमानतीय वारन्ट निर्गत किया गया था, गुरुवार के शाम थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि अभियुक्त सूबेदार पूर्ति जगन्नाथपुर साप्ताहिक…
संतोष वर्मा चाईबासा। तांतनगर प्रखंड क्षेत्र में ग्रामीण अर्थव्यवस्था एवं पारंपरिक कृषि व पशुपालन पर आर्थिक वृद्धि को लेकर प्रखंड प्रमुख-सह-संगठन सचिव,केन्द्रीय समिति,आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा सुनील सामड की अगुवाई में प्रबंध एनजीओ सोशल सर्विसेस,बिरसा युवा सेवा समिति एवं युवा महासभा के तत्वाधान में शुक्रवार को तांतनगर प्रखण्ड परिसर के गितिलादेर फूटबॉल मैदान में मंझारी और तांतनगर प्रखण्ड क्षेत्र के पशुपालकों के लिये विशेष पशु चिकित्सा शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । शिविर में संस्थानों की ओर से गाय-बैल एवं बकरियों को मिलाकर तीन सौ पच्चहत्तर से अधिक पालतु जानवरों को एफएमडी और पीपीआर का टीका दिया गया…
उत्तम कुमार मुनि संवाददाता,नाला(जामताड़ा)–शुक्रवार को नाला पुलिस निरीक्षक कार्यालय में नाला प्रभाग के पुलिस पदाधिकारियों की अपराध गोष्ठी, पुलिस निरीक्षक सुरेश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई |बैठक में पुलिस निरीक्षक श्री प्रसाद ने अपने प्रभाग के थाना प्रभारियों को कई आवश्यक दिशा – निर्देश दिए |उन्होंने जमीन विवाद के मामलों का थाना स्तर पर ही निष्पादन करने के निर्देश दिए।वहीं दो वर्ष पूर्व की लंबीत केसों के वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने एवं निरंतर छापामारी करने का निर्देश दिया | इस दौरान उन्होंने सभी लंबीत कांडों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए त्वरित निष्पादन करने ,पुराने व फरार वारंटियों को…
उत्तम कुमार मुनि संवाददाता,नाला(जामताड़ा)— पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नाला थाना परिसर में थाना दिवस का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक सुरेश प्रसाद ने की | विदित हो कि इस दौरान खासकर विभिन्न समस्याओं से पिड़ित महिलाओं ने अपनी- अपनी समस्याएँ रखी | कार्यक्रम में जमीन विवाद,पेंसन ,आवास आदि समस्याओं को लेकर दर्जनों आवेदन पड़े | समस्याओं की सुनवाई व कार्रवाही पुलिस निरीक्षक सुरेश प्रसाद ,थाना प्रभारी सुर्यजीत प्रसाद सिंह ,एसआई राम दुलाल नंदी ,सीआई चन्द्रदेव दास की देखरेख व पर्यवेक्षक में तमाम आवेदकों की अर्जी को अवलोकन किया गया | इस संबंध में पुलिस निरीक्षक…
उत्तम कुमार मुनि संवाददाता,नाला(जामताड़ा)— बिन्दापाथर थाना क्षेत्र के जाबरदहा गाँव में एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने पेड़ पर फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली | सुचना मिलते ही बिन्दापाथर पुलिस पहूँचकर शव को अपने कब्जे में लिया | मृतक की पहचान जाबरदहा निवासी निशापति टुडू(55)के नाम से शिनाख्त की गई |थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने बताया कि मृतक ने निमबेड़ा करंज बगान में करंज के पेड़ से फंदा लगाकर आत्म हत्या की है | परिजनों के मुताबिक मृतक मानसीक रूप से विक्षिप्त था उन्होंने इसके पूर्व भी आत्म हत्या का प्रयास किया था | विदित हो कि मृतक के बेटे…
रांची:मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स होटवार खेलगांव रांची में झारखंड बटालियन एनसीसी की ओर से 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सुबह 8 बजे से 1 बजे अपराह्न तक 31 जुलाई से चल रहा है. इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में राज्य भर से प्रतिभागी के रूप में पहुंचे बॉयज एंड गर्ल्स कैडेट्स भाग ले रहे हैं. 9 अगस्त तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले परेड में भाग लेने हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसकी जानकारी कैंप कमांडेंट श्री नरेश चंद ने दी. उन्होंने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण शिविर एनसीसी कैडेटों…
पथ निर्माण विभाग के सचिव श्री के के सोन ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया ================ *झारखण्ड की सड़कें राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप–राज्य के विकास के लिए दे रही मजबूत आधारभूत ढांचा* *—के के सोन, सचिव पथ निर्माण विभाग* ================ *रांची।* विकास के लिए मजबूत आधारभूत संरचना अत्यंत आवश्यक है. सड़कों से विकास के मानक तय होते हैं. गुणवत्तायुक्त सड़कों का जाल बिछा हो तो राज्य में आर्थिक समृद्धि की नींव पड़ती है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास की प्राथमिकता में सड़कों का अधिक से अधिक निर्माण करना शामिल है. पथ निर्माण विभाग के सचिव श्री के…
बंद पड़े हैंडवाश यूनिट को दिखाते विद्यालय के छात्रगण। बागडेहरी/जामताड़ा। उत्क्रमित मध्य विद्यालय कालीपाथर में हैंडवाश यूनिट महीनों से बंद पड़ा है।जिससे विद्यालय के छात्र/छात्राओं को हाथ धोने में काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है।मालूम हो कि हैंडवाश यूनिट में तकनीकि खराबी हो गयी है।गौरतलब है सरकार जिस उद्देश्य से विद्यालय में हैंडवाश यूनिट का निर्माण किया है।जिससे स्वच्छता को बढ़ावा मिले।पर ऐसे में विद्यालय का हैंडवाश यूनिट बंद पड़ा रहना सरकार के उद्देश्य पर पानी फेरता दिख रहा है।मौके पर शिक्षक व छात्रगण ने हैंडवाश यूनिट की मरम्मति की मांग की है।
उत्तम कुमार मुनि संवाददाता,नाला(जामताड़ा)— नाला गोपालपुर जामा मस्जिद के ईदगाह परिसर में हज यात्री मो०शरीफ तथा सारजाहन बीबी की ओर से खुदा के पैगाम पर जीवन सफल हेतु हज यात्रा जाने के पूर्व लोगों की शुभकामना एवं आशिर्वचन प्राप्ति के लिए मिलन समारोह सह सत्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था | विदित हो कि इस मिलन सह सत्कार समारोह में स्थानीय विधायक रविन्द्र नाथ महतो भी मौजुद हुए | इस क्रम में उन्होंने मस्जिद कमेटी द्वारा किए गए आतिथ्य को सहर्ष स्विकार किया एवं हजयात्री मो० शरीफ अंनसारी एवं सारजहान बीबी को शुभकामनाएँ दी | बताया जाता है कि…