एसपी ने किया नाला थाना का निरीक्षण ,दिया निर्देश | उत्तम कुमार मुनि | संवाददाता,नाला(जामताड़ा)— महामहिम राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामाज किए जा रहे हैं | इसी संदर्भ में पुलिस अधिक्षक अंशुमन कुमार ने नाला थाना का भी निरीक्षण कर राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र के अलावे सभी बोर्डर क्षेत्र में स चौकसी बरतने का निर्देश दिया | इस दौरान कई पंजियों का निरीक्षण कर उसे अपडेट करने एवं लंबीत कांडों को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया | उन्होंने वाहन चोरी एवं सड़क दुर्घटना एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों के नियंत्रण को लेकर निरंतर वाहन जाँच अभियान…
Author: Nijam Khan
जिला प्रशासन ने लिया महामहिम राज्यपाल के कार्यक्रम स्थल का जायजा | उत्तम कुमार मुनि | संवाददाता,नाला(जामताड़ा)— जिला प्रशासन ने राज्यपाल के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया | विदित हो कि महामहिम राज्यपाल दौपदी मु्र्मू 21 अगस्त को जामताड़ा जिले के अन्तर्गत नाला प्रखंड के कुंजबना अस्पताल में निरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित है | इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन के एसपी ,डीडीसी ,एसडीओ व अन्य सभी पदाधिकारियों ने कुंजबोना अस्पताल का जायजा लिया एवं सुरक्षा के सभी इंतजामात सुनिश्चित की | विदित हो कि एसपी अंशुमन कुमार,डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा एवं एसडीएम सुधीर कुमार ने अधिकारियो के साथ विभिन्न स्थलों…
मिहीजाम/जामताड़ा: आज मिहिजाम कांग्रेस कार्यालय में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 75 वा जयंती मनाई गई , जिसकी अध्यक्षता मिहिजाम नगर अध्यक्ष श्री भोला नाथ पाठक ने की , साथ में उपस्थित युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष दानिश रहमान , विधायक प्रतिनिधि अरुण दास , कमेशर तिवारी ,जसबीर सिंह गांधी,यासर नवाज, सौरव कुमार, युवक कांग्रेस के संजय गुप्ता, पप्पू खान, संजय चौधरी, सोम चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी कार्यकर्ता एक स्वर में स्व राजीव गांधी के मार्गदर्शन पर चलने का संकल्प लिया।
बागडेहरी(जामताड़ा): इन दिनों बागडेहरी पंचायत के नवडीहा गांव के साड़धारा टोला के लोग कीचड़ पर चलने को विवश है।बताते चले साड़धारा टोला के मुख्य गली में अब तक पीसीसी सड़क नही बन सकी है।इस गली पर सुबह-शाम प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोगों की आवाजाही होती है।सड़क पर पैदल चलना भी लोगों के मुश्किलों की सबब बन चूकी है।बरसात के दिनों में कीचड़ बजबजाने लगती है।जानकारी के अनुसार यह मुख्य सड़क गोचर जमीन पर है।इसमें लगभग 120-30 फूट लोगों के लिए मुख्य सड़क है।विभाग की माने तो गोचर जमीन पर पीसीसी सड़क का निर्माण नही हो सकता है।ऐसे में अब…
कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की सचिव श्रीमती पूजा सिंघल ने कहा कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत किसानों को राष्ट्रीय मानक के आधार पर जिला स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना के तहत लगभग 14 लाख कार्ड लाभुकों के बीच वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि 21 अगस्त 2019 को टाना भगत स्टेडियम में 5 हजार किसानों के बिच मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर 350 मिट्टी के डॉक्टरों को पहचानपत्र निर्गत किये जाएंगा साथ ही 120 मृदा परीक्षक एवं 120 रियेज्न्ट रिफिल का भी वितरण किया जायेगा। श्रीमती सिंघल…
शिलान्यास कार्यक्रम निजाम खान जामताड़ा: आज फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत फतेहपुर ब्लॉक के पीछे 33/11 kv का विधुत शक्ति उपकेंद्र/ पावर हाउस का शिलान्यास कार्यक्रम नाला विधायक रबीन्द्रनाथ महतो के कर कमलों द्वारा विधिवत रूप से सुसंम्पन किया गया ।मौके पर कहा गया कि इस पावर हाउस को चितरा ग्रिड से जोड़ा जाएगा , और लगभग 6 माह में कार्य को पूरा करने का लक्षय रखा गया है, ताकि जल्द ही निर्बाध गति से इस क्षेत्र के लाभुकों को विद्युत आपूर्ति हो सके ।विधायक ने कहा कि पूर्व कार्यकाल में ही फतेहपुर के लिये पावर हाउस निर्माण हेतु स्वीकृति दिलायी थी…
उत्तम मुनि | संवाददाता,नाला(जामताड़ा)— “मनसा देवी “की पूजा क्षेत्र में धुमधाम व श्रद्धापूर्वक मनाई गई |विदित हो कि इस अवसर पर क्षेत्र के नाला मध्य टोला केवटपाड़ा,गोपालपुर ,कुलडंगाल,खैरा, राधाबल्लभपुर ,अफजलपुर ,किष्टोपुर सहित विभिन्न गाँवों में पारम्परिक ढंग से नियम निष्ठा के साथ विधि- विधान पूर्वक माँ मनसा की पूजा अर्चना की गई | विदित हो कि माँ मनसा की पूजा दो विधियों द्वारा की गई ,कई जगहों में माता मनसा की पूजा वैष्णवी मतों से तो कई जगहों पर बकरे की बलि चढा़कर माँ मनसा की पूजा की गई | इस अवसर पर मंदिरों को आधुनिक विद्धुतिकरण व उपकरणों द्वारा…
संजय कुमार मंडल आज सुबह 7:40 बजे विद्यासागर रेलवे स्टेशन में जसीडीह आसनसोल पैसेंजर से जा रहे यात्री जाबिर अंसारी जिनका उम्र 22 वर्ष है व विद्यासागर से दुर्गापुर जा रहे थे इसी बीच गाड़ी में चढ़ते समय उसका मोबाइल पैकेट मारने मार लिया लेकिन पैकेट मारते समय उसने देख लिया और चोर चोर चिल्लाते हुए बोला कि मेरा मोबाइल टिकट मार कर भाग रहा है इतने में पब्लिक ने आवाज सुना और पैकेट मार के पीछे दौड़ने लगा और उसे पकड़कर आरपीएफ के जवान नीरज कुमार देव आरक्षी उज्जवल कुमार मंडल प्रधान आरक्षी एवं संजय कुमार आरक्षी को सौंप…
बागडेहरी(जामताड़ा): बीते शनिवार लगभग दोपहर 3:30 बजे से क्षेत्र में बिजली गुल है।जिससे लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा।वही छात्र/छात्राओं को पठन-पाठन में भारी मुश्किलों से जुझना पड़ा।लोगों को रात में लालटेन तथा ढिबरी का सहारा लेना पड़ा।जानकारी के अनुसार 33 केविए में ब्रेकडाउन हो गया है।गौरतलब है कि हमेशा जबतब कुंडहित प्रखंड के लोगों को 33 केविए के ब्रेकडाउन का मार झेलना पड़ रहा है। क्या कहते है ग्रामीण 24 घंटा से बिजली गुल रहने पर लोगों को रात में अंधेरा का सामना करना टड़ा।इससे दिक्कते हुई। अरूण मुखर्जी,पंसस,बागडेहरी। जबतब क्षेत्र में बिजली गुल हो जाती है।जिसका…
बागडेहरी(जामताड़ा): दो पक्षों में मारपीट को लेकर थाना में आवेदन दिया गया।मामला बागडेहरी थाना क्षेत्र के सटकी गांव की है।बताते चले पहला पक्ष सुन्नातुन खातुन ने थाना में लिखीत आवेदन दिया है।वही दूसरा पक्ष साहिना खातुन ने लिखीत आवेदन दिया है।दोनों पक्षों ने लिखा है कि तालाब में बर्तन धोने के क्रम में कहासुनी होने लगी।इसी को लेकर मारपीट हो गयी।बागडेहरी थाना प्रभारी रामसरीख तिवारी ने कहा कि दोनों पक्षों के लिखीत आवेदन के आधार पर कांड संख्या 26/19 और 27/19 प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी।