*प्रधानमंत्री कार्यालय* *प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सार्क देशों से एक मजबूत रणनीति बनाने का आह्वान किया* निजाम खान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सार्क देशों से एक मजबूत रणनीति बनाने का आह्वान किया है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि इन रणनीतियों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विचार-विमर्श किया जा सकता है और आपस में एकजुट होकर सार्क देश दुनिया के सामने एक उत्कृष्ट उदाहरण पेश कर सकते हैं एवं स्वस्थ धरती सुनिश्चित करने में बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं। प्रधानमंत्री ने अपने कई ट्वीट में कहा…
Author: Nijam Khan
निजाम खान बिंदापाथर थाना के मंझलाडीह में व्यापारी से डेढ़ लाख रुपया लूटा गया था। जिसकी गुत्थी जामताड़ा पुलिस ने सुलझा ली है। इस में कुल 7 लोगों की संलिप्तता पाई गई है। जिसमें 2 हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक बाइक, दो मोबाइल और 4,140 रुपया नगद बरामद हुआ है। इस का खुलासा पुलिस अधीक्षक श्री अंशुमन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की है। 29 फरवरी को एक व्यापारी परिमल महतो बकाया ले कर अपने साथी चंदन के साथ जामताड़ा लौट रहे थे। उसी दौरान बिंदापाथर थाना के मझलाडीह में घात लगाए अपराधियों ने…
अब्दुल रज्जाक की रिपोर्ट कुंडहित/जामताड़ा। आज 13/03/20 को प्रखंड कार्यालय, कुंडहित के सभा भवन में मुखिया एबं जल सहिया का SBM के तहत यूनिवर्सल का निर्माणाधीन शौचालय साप्ताहिक प्रगति का समीक्षा प्रखंड समन्वयक के द्वारा ग्राम बार जल सहिया से लेते हुए 25/03/20 तक कार्य पूर्ण कर UC जमा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही चापाकल का सर्वे फॉर्म जमा लिया गया। जो जल सहिया आज तक फॉर्म जमा नहीं कर पाये हैं उन्हें सोमबार तक जमा करने का निर्देश दिया गया। आज स्वच्छता ग्राही द्वारा यूनिवर्सल का 69 शौचालय फोटो अपलोड करने का मैसेज दिया गया।
रिपोर्ट – अब्दुल रज्जाख जामताड़ा। कुंडहित के कुंडहित सी०एच०सी ०में समाज कल्याण विभाग शिक्षा विभाग और जनप्रतिनिधि ,वार्ड सदस्य मुखिया पंचायत समिति आदि को कम उम्र में शादी और कम उम्र में गर्भधारण गर्भधारण विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया और प्रशिक्षण दौरान उपस्थित कुंडहित आस्पताल के प्रभारी डॉक्टर दीपशिखा रामानी, ट्रेनर विपिन कुमार सहिक अली उपस्थित थे विपिन कुमार और सहायक अली ने बाल विवाह से होने वाले कुप्रभाव के बारे में विस्तार से बताया और साथ ही टीनेज प्रेगनेंसी के बारे में भी बताया और उसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया । बाल विवाह को रोका…
निजाम खान *■ सौन्दर्यीकरण के साथ मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को रखें दुरूस्तः उपायुक्त ….* ================== *■ सदर अस्पताल में जल्द खुलेगा रोटी-सब्जी केन्द्रः उपायुक्त….* ================== आज दिनांक 12.03.2020 को उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय द्वारा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने ओ0टी0, आई0सी0यू0, बर्न यूनिट, मेटरनिटी वार्ड, एक्सरे वार्ड, पैथोलोजी, अल्ट्रासाउंड वार्ड के साथ विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर अस्पताल परिसर की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। अस्पताल में दवाखाना का निरीक्षण करते हुए दवा की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि इसकी स्टॉक को और भी व्यवस्थित करे। ओपीडी…
निजाम खान आज दिनांक-12.03.2020 को पुलिस अधीक्षक, गोड्डा द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया! अपराध गोष्टी समीक्षा के क्रम में सभी पुलिस निरीक्षक/थाना/ओoपीo प्रभारी एवं सभी कार्यालय प्रभारी द्वारा माह में किये गए कार्यो की समीक्षा की गयी तथा सभी थाना/ओ0पी0 को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने थाना के सभी बैंक प्रबंधक से संपर्क स्थापित कर बैंकों/ए0टी0एम0 की सुरक्षा पर विशेष निगरानी रखें, साईबर क्राइम पर फोकस, नये यातायात नियमों का अनुपालन, लंबित कांड, वारण्ट, पासपोर्ट , चरित्र , का निष्पादन में तेजी लाने तथा डायल 100 गोड्डा के कार्यो की समीक्षा, CCTNS के…
निजाम खान ■ *कोरोना वायरस के रोकथाम व अन्य विषयों पर आज दिनांक 12.03.2020 को समाहरणालय, सभाकक्ष में बैठक आयोजित।* ■ *जागरूकता ही कोरोना का सबसे बड़ा बचाव:-उपायुक्त, जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.)* ■ *सार्वजनिक स्थलों यथा विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन आदि स्थलों पर कोरोना वायरस से बचाव हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करें- उपायुक्त, जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा0प्र0से0)।* आज समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त, जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा0प्र0से0) की अध्यक्षता में नोवेल कोरोना वायरस से बचाव कोे लेकर स्वास्थ्य, समाज कल्याण, शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में…
जामताड़ा कुंडहित थाना कांड संख्या 11/20 का प्राथमिकी अभियुक्त सीताराम मरांडी आज दिनांक 12.03.20 को अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी जामताड़ा के न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। उक्त बातों की जानकारी थाना के एएसआई कमलेश कुमार यादव ने दिया। बता दे अभियुक्त सीताराम मरांडी पर कुछ अज्ञात को साथ लेकर 20 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप है।
युद्ध पति खां की रिपोर्ट नाला/जामताड़ा। समाजसेवी श्री गणेश चन्द्र् मित्र ने खेद प्रकट किया कि नाला थाना क्षेत्र के ऐसे हजारों संख्या में आदमियों का राशन कार्ड में ना नया नाम जो बच्चा का जन्म हुआ है एवं जो नवविवाहित बहु शादी के बाद शशुराल आ रही है उसका नाम नहीं जोड़ा जाता है ना ही मृत व्यक्ति का,जिस लड़की का शादी के बाद शशुराल चली जाती है उसका नाम रोशन कार्ड से हटाया जाता है। ऐसे मामले में हजारों संख्या में लोग ब्लक के चक्कर लगाने रहते हैं, आवेदन दिया जाता है फिर भी जैसे कि तेसै आवेदन…
नाबालिग युवती से दुष्कर्म करने का आरोप,केस दर्ज कुंडहित से अब्दुल रज्जाक की रिपोर्ट जामताड़ा। कुंडहित थाना क्षेत्र में नाबालिग 15 वर्षीय युवती से जबरन दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।इस संबंध में पीड़िता ने कुंडहित थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में पीड़िता ने लिखी है कि शाम के समय तालाब गई थी तभी वृंदावनी गांव के चंद्र बास्की नामक युवक ने पीड़िता को मुंह में कपड़ा देकर जबरन दुष्कर्म किया।पीड़िता ने आरोपी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में कुंडहित थाना प्रभारी नंदकिशोर सिंह ने कहा की पीड़िता के आवेदन के आधार…