वर्तमान में जिले में 302 है, सक्रिय मरीजों को संख्या, सावधानी बरतने की है जरूरत
आज दिनांक 11.01.2022 को जामताड़ा जिला अंतर्गत कोरोना का 49 सक्रिय केस सामने आया है। इस प्रकार जिले में अब कुल सक्रिय केस की संख्या 5919 हो गया है वहीँ 05 लोगों को रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार कुल 5617 मरीज अब तक पूर्ण रूप से ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में जामताड़ा जिला अंतर्गत कुल 302 सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाज कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया जा रहा है।
*कोविड को हल्के में ना लें, कृपया कोविड उचित व्यवहार का पालन करें, टीकाकरण ही इसका एक मात्र बचाव है*
उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा ने जिलेवासियो से अपील किया है कि वे कोरोना महामारी के संक्रमण के बीच स्वयं एवं अपने परिवारवालों, खासकर बुजुर्गो का विशेष ख्याल रखने का अपील किया। उन्होंने कहा कि अपने घरों से बहार निकलते समय मास्क जरुर पहने साथ ही शारीरिक दूरी का पालन करें. सार्वजानिक स्थलों पर जाते समय मास्क अवश्य लगाएं। कोविड मुक्त जामताड़ा बनाए रखने में अपना सहयोग दें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में किशोरों के साथ साथ 60+ आयु वर्ग के व्यक्तियों के साथ साथ स्वास्थ्यकर्मियों एवं फ्रंट लाइन वर्करों को बूस्टर डोज दिया जा रहा है, इसलिए नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर टीका जरूर लगवाएं। साथ ही जिन्होंने पहला डोज लिया है एवं दूसरा अभी तक नहीं लिया है। कृपया लापरवाही ना करें वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाएं। जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में लगाया जा रहा है ऐसे में सभी योग्य लाभुक वैक्सीन जरूर लगवाए. यह पूरी तरह से सुरक्षित है तथा स्वस्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क है।
उन्होंने भीड़ भाड़ से बचने, शारीरिक दूरी का अनुपालन, मास्क लगाने आदि का अपील किया ताकि जिला पुनः संक्रमण मुक्त हो सके।
रिपोर्ट:निजाम खान
व्हाट्सएप:8210472858