Assembly Election 2023: 5 राज्यों में चुनावों का ऐलान, जानें कहां कब होगी वोटिंग, नतीजे कब?
देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग ने सोमवार पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कराने के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है।आयोग मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की। मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों की 679 सीटों पर होगा मतदान…
चुनाव आयोग की प्रमुख बातें
–हमने पांच विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक दलों और प्रवर्तन एजेंसियों सहित सभी हितधारकों से मुलाकात की है: सीईसी राजीव कुमार
-मिजोरम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, एमपी, तेलंगाना में 8.2 करोड़ पुरुष, 7.8 करोड़ महिला मतदाता और 60.2 लाख पहली बार वोट देने वाले मतदाता होंगे।
– प्रलोभन मुक्त चुनावों की निगरानी बढ़ाने के लिए पांच विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव जब्ती प्रबंधन प्रणाली शुरू की जा रही है: चुनाव आयोग
-5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए 1.77 लाख मतदान केंद्र होंगे, 1.01 लाख बूथों पर वेबकास्टिंग की सुविधा होगी: चुनाव आयोग।
-चुनाव आयोग ने मतदाता सूची को समावेशी बनाने पर विशेष जोर दिया है, रोल-टू-पोल रूपांतरण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
– 31 अक्टूबर तक पार्टियों को चंदे की जानकारी देनी होगी. तभी इनकम टैक्स में छूट मिलेगी।
– बुजुर्ग लोगों को घर से वोटिंग की सुविधा मिलेगी।
– 5 राज्यों में 940 चेकपोस्ट बनाए जाएंगे. इन्हें राज्य पुलिस और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां संभालेंगी।
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिज़ोरम के आगामी विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “…17 अक्टूबर से 30 नवंबर तक पूरे देश में किसी को भी वोटर लिस्ट से संबंधित कोई भी परिवर्धन, विलोपन और संशोधन कराना है तो उसका स्वागत है, वे ऐसा करा सकते हैं…”
सभी राज्यों के नतीजे एक साथ 3 दिसंबर को आएंगे.
मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। पूर्वोत्तर राज्य में मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता में है। तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल जनवरी में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है। तेलंगाना में जहां भारत राष्ट्र समिति का शासन है, वहीं मध्य प्रदेश में भाजपा का शासन है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में है.
इन राज्यो में विधानसभा चुनाव इस वर्ष के अंत तक संपन्न कराए जाने हैं। अधिकारियों ने बताया कि आयोग ने इन राज्यों में मतदाता सूचियों की समीक्षा सहित इन राज्यों में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है। पांचों राज्यों में कुल मिलाकर 1,180 से अधिक चुनाव परिवेक्षक नियुक्त किए जा रहे हैं, चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही इन राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी।
राजस्थान
राजस्थान की 200 सीटों पर नवंबर 2023 में मतदान हो सकता है। 2018 में हुए चुनाव में कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनाई थी और अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने थे। राजस्थान में विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी 2024 को खत्म होने वाला है।
तेलंगाना
तेलंगाना में 119 सीटों पर चुनाव होंगे। विधानसभा का कार्यकाल 16 जनवरी 2024 को खत्म होने वाला है। इससे पहले दिसंबर 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे और तेलंगाना राष्ट्र समिति ने राज्य में सरकार बनाई थी। चंद्रशेखर राव दूसरी बार मुख्यमंत्री बने थे।
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर भी इस साल के अंत में ही चुनाव होने हैंय़ छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल 3 जनवरी 2024 को खत्म होगा। पिछला विधानसभा चुनाव नवंबर 2018 में हुआ था. इस चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी और भूपेश बघेल राज्य के मुख्यमंत्री बने थे।
मिजोरम
मिजोरम में 40 सीटों वाले मिजोरम में भी इस साल के अंत में चुनाव होगा। मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर 2023 को खत्म होने वाला है। राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव नवंबर 2018 में हुआ था, जिसमें मिजो नेशनल फ्रंट ने जीत हासिल की थी और राज्य में सरकार बनाई थी. तब जोरमथांगा मुख्यमंत्री बने थे।
मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश की सभी 230 सीटों पर नवंबर 2023 में चुनाव है. राज्य में विधानसभा का कार्यकाल 6 जनवरी 2024 को समाप्त होने वाला है।