वीरपुर, बेगुसराय:वोरपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कार्यकर्त दर्जनों आशा और फेसिलेटर ने 12 जुलाई से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। जिसको सरकार के द्वारा या उनके आलाधिकारी के द्वारा कोई आश्वासन नहीं मिला है जिससे छुब्ध होकर वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के आशा के प्रखंड अध्यक्ष शिला कुमारी, रीना कुमारी के नेतृत्व में नीतिश कुमार होश में आओ, तेजस्वी यादव होश में आओ, स्वास्थ्य मंत्री मुर्दाबाद, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुर्दाबाद, आशा संघ जिंदाबाद के नारे लगाते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव का पुतला जला कर अपना विरोध जताया। मौके पर दर्जनों आशा कार्यकर्ताओं के साथ फेसिलेटर मौजूद थे।