अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने किए रामलला के दर्शन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सोमवार को अयोध्या पहुंचे जहां दोनों नेताओं ने नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में भगवान श्री रामलला के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। मंदिर नगरी में आम आदमी पार्टी के नेताओं के इस दौरे से एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उनकी सरकार के मंत्रियों और विधानमंडल के दोनों सदनों के 325 से अधिक सदस्यों ने रविवार को मंदिर में दर्शन किए थे जिसमें समाजवादी पार्टी के सदस्य शामिल नहीं हुए थे।
राम मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “…रामलला की पूजा-अर्चना करने के बाद मुझे एक अवर्णनीय शांति महसूस हुई। हर दिन लाखों भक्त यहां आते हैं और यह प्यार देखना वाकई दिल को छू लेने वाला है और लोग भक्ति करते हैं। मैंने सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना की।”
मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी को छोड़कर उत्तर प्रदेश के दोनों सदन के करीब 325 विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ रविवार को नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला का दर्शन पूजन किया।राम मंदिर में आदित्यनाथ ने भगवान के सामने साष्टांग दंडवत कर पूजा-अर्चना की। अयोध्या में गत 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नवनिर्मित राम मंदिर में भगवान श्री राम के बालक रूप ‘श्री रामलला’ की प्राण प्रतिष्ठा की गयी थी। तबसे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के साथ-साथ विभिन्न राज्यों की राजनीतिक हस्तियों और प्रमुख लोगों का मंदिर आना लगा हुआ है।