अर्पण ने नंदकिशोर मुंडा को दी श्रद्धांजलि सहज एवं सौम्य होना ही उनकी सबसे बड़ी विशेषता रही है-काले
जाते-जाते रुला गए नंदकिशोर मुंडा शहर की सामाजिक संस्था अर्पण के वरिष्ठ सदस्य नंदकिशोर मुंडा के निधन पर अर्पण परिवार एवं कार्यकर्ताओं में शोक की लहर व्याप्त है। इस बाबत संस्था के द्वारा कालीमाटी रोड स्थित कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वर्गीय नंदकिशोर मुंडा की फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं 2 मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया।
इस मौके पर संस्था के मुख्य संरक्षक अमरप्रीत सिंह काले ने शोक सभा में भावुक होते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया साथ ही नंदकिशोर मुंडा के साथ पूर्व के समय को याद करते हुए उनकी कार्यकुशलता एवं प्रभावी व्यक्तित्व एवं कार्य शैली को याद करते हुए उनकी उपलब्ध्यिं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। मौके पर श्री काले ने बताया कि सहज एवं सौम्य होना ही उनकी सबसे बड़ी विशेषता रही है।
इस शोक सभा का संचालन जुगून पांडे ने किया एवं इस कार्यक्रम में रामकेवल मिश्रा, संदीप सिंह, पप्पू राव, प्रिंस सिंह, बिभाष मजुमदार, घनश्याम भिरभरिया, अभिषेक पांडे, बलवीर मंडल, मनीष सिंह, दीपक सिंह, शेखर मुखी, कौशिक प्रसाद, सुमन कुमार, राजेश ओझा, राहुल तिवारी, धीरज चौधरी, विकाश गुप्ता, शुरू पात्रों, पिन्टु साव, ललन पांडे, मन्नु ढोके, विक्की तारवे, सुरज चौबे, सुभम लाला, कार्तिक जुमानी, मनीष प्रसाद, राज सिंह, रामा राव, अनुज मिश्रा, राजु कुमार, मनोज हलदर, भोला दास, आकाश सिंह, नीरज दुबे, सूरज एवं अन्य सदस्यों ने उपस्थित होकर आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया