- उग्रवादी संगठन JJMP के सक्रिय दस्ता छिपादोहर थाना अन्तर्गत कटिया जंगल में साईन बोर्ड के पास एकत्रित होकर किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है
राष्ट्र संवाद संवाददाता
लातेहार । पुलिस अधीक्षक लातेहार को यह गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन JJMP के सक्रिय दस्ता छिपादोहर थाना अन्तर्गत कटिया जंगल में साईन बोर्ड के पास एकत्रित होकर किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। जिसके बाद श्री कुमार गौरव, पुलिस अधीक्षक लातेहार के आदेशानुसार प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू श्री पंकज कुमार, DIG Ops Range Palamu के निर्देश पर QAT of RFT PALAMU CRPF (Jkd) एवं अनुमंडल पुलिस पदा० बरवाडीह के नेतृत्व में संयुक्त छापामारी दल का गठन किया गया तथा प्राप्त सूचना के अनुसार गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए संयुक्त टीम कटिया जंगल में साईन बोर्ड के करीब पहुँची तो पुलिस को देखते ही वहाँ पर एकत्रित लोग अपना-अपना हथियार एवं सामान लेकर भागने लगे। छापामारी करने के क्रम में संयुक्त टीम के द्वारा कटिया जंगल में भागते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा गया बाकि अन्य लोग घनाघोर जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। जब पकड़ाये व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ करने के बाद उसने अपना नाम पता मुरारी भुईयाँ उर्फ छोटू जी उर्फ पप्पू, उम्र 35 वर्ष, पे० स्व० जगदीश भुईयाँ, सा०- बसरिया कलां, थाना, चैनपुर, जिला- पलामू बताया। पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि वह प्रतिबंधित JJMP उग्रवादी संगठन के एरिया कमाण्डर है। आगे बताया कि भागने वाले में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन JJMP के सब जोनल कमाण्डर अखिलेश यादव, एरिया कमाण्डर बैजनाथ सिंह, एरिया कमाण्डर, विजय यादव, एरिया कमाण्डर ध्रुव राम उर्फ ध्रुव जी, कैडर सदस्य बुतरू भुईयाँ उर्फ छोटू है। पकड़ाये उग्रवादी ने बताया कि अपना हथियार भागने के क्रम में दस्ता के सदस्य बुतरू भुईयाँ उर्फ छोटू को दे दिया था। आगे पकड़ाये उग्रवादी एरिया कमाण्डर मुरारी भुईयाँ उर्फ छोटू जी उर्फ पप्पू ने बताया कि JJMP उग्रवादी संगठन के सुप्रीमों पप्पू लोहरा के कहने पर ये अपने दस्ता के साथ मिलकर लातेहार एवं पलामू जिला अन्तर्गत ठेकेदारों एवं व्यवसायियों से लेवी वसूली। आगजनी फायरिंग / हत्या करते है। पकड़ाये उग्रवादी ने यह भी बताया कि बोकाखाँड़ (लातेहार) एवं हेरहज में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में यह शामिल था।
पकडाये JJMP उग्रवादी संगठन के एरिया कमाण्डर का नाम पताः-
मुरारी भुईयाँ उर्फ छोटू जी उर्फ पप्पू, उम्र 35 वर्ष, पे० स्व० जगदीश भुईयाँ, सा०- बसरिया कलां, थाना, चैनपुर, जिला- पलामू ।
छापामारी दल के सदस्यों के नामः-
1. पु०अ०नि० सह थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह, छिपादोहर थाना।
2. INSP. सुभाष दास साथ 05 QAT of RFT PALAMU CRPF (Jkd).
3. पु०अ०नि० रितेश कुमार राव, छिपादोहर थाना।
4. पु०अ०नि० विकाशेन्दु त्रिपाठी, छिपादोहर थाना।
5. IRB-04 सैट-137 सशस्त्र बल, छिपादोहर थाना।
अपराधिक इतिहासः-
1. छिपादोहर थाना काण्ड सं0-04/24, दिनांक-16.02.2024, धारा- 25(1-B)a/26(2)/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट