ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय: जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में मंगलवार को कारगिल विजय सभा भवन में नवचयनित महिला पर्यवेक्षिका के बीच चयन पत्र वितरण समारोह का आयोजन जिला प्रोगाम कार्यालय (आई०सी०डी०एस०) द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा कुल 28 महिला पर्यवेक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। नवनियुक्त महिला पर्यवेक्षिकाओं को जिला पदाधिकारी ने अपने संदेश में कहा कि समाज कल्याण विभाग के कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी हासिल कर निष्ठापूर्वक कार्य करें। जिला पदाधिकारी के द्वारा नियुक्ति पत्र देने के बाद सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं
को लॉटरी सिस्टम के द्वारा क्षेत्र आवंटित किया गया। वहीं डी०पी०ओ सुगंधा शर्मा ने बताया कि कार्य क्षेत्र में जाने से पहले सभी नवनियुक्त महिला पर्यवेक्षिकाओं को 02.अगस्त 2023 से जिले में पाँच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सोमेश बहादूर माथुर, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी(आई०सी०डी०एस०) सुगंधा शर्मा, सभी प्रखंडों के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला परियोजना सहायक, डाटा इंट्री ऑपरेटर कुंदन झा, वी०सी० मृत्युंजय कुमार, सांख्यिकी सहायक विश्वजीत कुमार सहित आई०सी०डी०एस० कार्यालय के अन्य कर्मी मौजूद थे।