15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ सदर अस्पताल जामताड़ा से किया गया
जिला में आज दिनांक 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण शुरू हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देश के अनुसार, इस आयुवर्ग के बच्चों को केवल कोविड-19 रोधी ‘कोवैक्सिन’ टीके की खुराक दी जा रही है।
आज को माता-पिता अपने बच्चों के साथ टीकाकरण केन्द्र पहुंचे और इस दौरान टीकाकरण को लेकर किशोर काफी खुश एवं उत्साहित दिखाई दिए। प्रत्येक केन्द्र पर मौजूद ‘कोवैक्सीन’ की खुराक ऑनलाइन पंजीकृत बच्चों और बिना पंजीकरण के आने वाले बच्चों के लिए उपलब्ध है।
जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य जारी है। आज सदर अस्पताल जामताड़ा में 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना वैक्सीन देने की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्रा के देख रेख में की गई।
इस क्रम में आज पहला टीका अभिषेक मिश्रा ने टीका लगवाकर टीकाकरण की शुरुआत की। अभिषेक मिश्रा ने सभी प्रक्रियाओं का अनुपालन करते हुए रजिस्ट्रेशन काउंटर पर रजिस्ट्रेशन कराया इसके बाद उन्हें कोविड-19 की वैक्सीन दी गई। इसके बाद उन्हें 30 मिनट के लिए अब्जर्वेशन रूम में रखा गया।
मौके पर अभिषेक मिश्रा ने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद मुझे किसी प्रकार की समस्या महसूस नहीं हो रही है। यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।
अभिषेक मिश्रा ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा की कोविड 19 का टीका अपने बच्चों जिनकी उम्र 15 साल से 18 साल तक है, कोविड 19 के तहत लगने वाले शिविर में जाकर अवश्य टीका ले और covid 19 के संक्रमण के प्रसार को खत्म करने हेतु सहयोग करें।