शहर में लगातार बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाया एंटी क्राइम चेकिंग अभियान
शहर में लगातार बढ़ते अपराधी घटनाओं पर अंकुश लगाने, आने वाले क्रिसमस और नए साल को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी कमर कस लिया है पुलिस कप्तान की दिशा निर्देश अनुसार शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है
शहर में बढ़ते अपराधी घटनाओं पर अंकुश लगाने और आने वाले क्रिसमस व नए- साल में अपराधियों द्वारा किसी तरह की खलल डाली जाए, इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अपना कमर कस लिया है इसे लेकर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में एंटी क्राइम अभियान चलाया जा रहा है इस दौरान रुष ड्राइविंग, शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोग ,ट्रिपल राइटिंग वाले लोगों को भी धर दबोचा जा रहा है,
जानकारी देते हुए सिदगोड़ा थाना प्रभारी भूषण कुमार ने बताया कि रात्रि 9:00 बजे से 11:00 बजे तक शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में यह अभियान चलाया जा रहा है शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर भी पुलिस नजर बनाई हुई है
उन्होंने बताया कि पूरा शहर क्रिसमस और नए साल की तैयारी में जुटा है ऐसे में हुड़दंगियों से कैसे निपटा जाए इसकी पूरी तरह से तैयारी कर ली गई है उन्होंने बताया किसी भी तरह से सामाजिक तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा