तेघड़ा ,बेगूसराय :प्रखंड के आधारपुर नया नगर दुलारपुर ग्राम में स्मृति शेष दीपक कुमार सिंह के पुण्यस्मृति में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का कार्यक्रम 5 मई रविवार से शुरू हुआ एवं समापन व पूर्ण आहुति 11 मई शनिवार को होना है। प्रथम दिन संगीत मय कथा का अमृत वर्षा करते हुए पंडित किंडृकराचार्य महाराज ने कहा कि प्रत्येक दशा में भगवान की कृपा का दर्शन करना, प्रारंभ को अच्छी तरह से भोगना क्योंकि प्रारंभ ही किए गए कर्मों का फल होता है, हम जैसा कर्म करते हें। वैसा ही फल मिलता है और जिस तरह का कर्म करेंगे उसी तरह से भविष्य में उसका फल प्राप्त होगा। उन्होंने कहा भगवान को प्रतिदिन प्रणाम करना जीवन को श्रेष्ठ बनाने के लिए हितकर है भागवत शब्द इतना गूढ़ और रहस्यमयी शब्द है कि इसके उच्चारण मात्र से भक्ति, ज्ञान, वैराग्य और त्याग का स्मरण हो जाता है। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा श्रवन मात्र से सारे कष्ट दूर हो जाते हें । और जीवन के अंतिम काल में मोक्ष के लिए स्वर्ग का दरवाजा खुल जाता है। उन्होंने कहा कि कथा ही मानव को भवसागर पार करती है। जहां भागवत कथा व पूजा होती है उस घर में लक्ष्मी नारायण की कृपा सदैव बनी रहती है। जीवन के बंधन से मुक्ति का एक मार्ग श्रीमद् भागवत कथा श्रवन ही है। इससे भक्तों की सभी परेशानियां दूर हो जाती है। इस मौके पर कथा प्रवक्ता पंडित रामसेवकाचार्य जी महाराज एवं अयोध्या से पधारे डॉ अजयकांत शर्मा आदि संगीतकारों ने कथा सहित अन्य वर्णन को संगीत के माध्यम से प्रस्तुत करते हुए उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया। 108 श्री महामंडलेश्वर गोपाल दास जी महाराज, यजमान अमृत कुमार, वत्स सेवा समिति के अविनाश कुमार शंभू, रजनीश कुमार, अमर सिंह ,आशुतोष कुमार, प्रदीप कमल मिश्रा ,विभूति चौधरी, चंद्रशेखर कुमार गांधी
सहित क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचकर आरती में सम्मिलित हुए।