वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्तुत किया गया। अमृतकाल में प्रस्तुत यह बजट मुख्य रूप से ग्राम केन्द्रित नयी अर्थव्यवस्था आधारित ’’आत्मनिर्भर भारत’’ बनाने के समाहित उद्देश्यों को पूरा करने की दिशा में मजबूत कदम है। यह बजट समाज के अंतिम व्यक्ति तक केन्द्रीय सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के मूल मंत्र को साकार करने का सुदृढ़ प्रयास है। बजट देश के किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों व
आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो की समृद्धि, गांवों की आर्थिक प्रगति, शिक्षा में गुणवत्ता एवं प्रगति के नवीन आयाम, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्गों के कल्याण, महिलाओं एवं बच्चों के सर्वागींण विकास, युवाओं को रोजगार एवं उद्यमिता के नवीन अवसरों के सृजन, शासकीय सेवकों के भविष्य को सुरक्षित करने, ग्रामीण एवं शहरी अधोसंरचना को तेजी से विकसित करने तथा जनता के लिए संवेदनशील प्रशासन की भावना के साथ देश के लोगों को समर्पित है। भारत के इतिहास में पहली बार एक महिला वितमंत्री, एक महिला राष्ट्रपति के नेतृत्व में केन्द्रीय बजट प्रस्तुत किया गया।
आम आदमी के लिए ये बजट बहुत अच्छा है, ये एक ऐतिहासिक कदम है। मध्यम वर्ग को इस बजट से बहुत राहत मिलेगी। सर्वस्पर्शी, सर्व-समावेशी एवं देश के जन-जन के सर्वांगीण कल्याण के प्रति समर्पित आम बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व उनकी टीम को बधाई।