जमशेदपुर : देश की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की अखिल भारतीय सुदर्शन भारत परिक्रमा कार रैली शनिवार को जमशेदपुर से कोलकाता के लिए रवाना हुई. शनिवार को जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना के बगल में स्थित टाटा स्टील के मुख्य गेट से इस रैली को रवाना किया गया. टाटा स्टील के वाइस प्रेसीडेंट चाणक्य चौधरी ने इसको रवाना किया. झंडी दिखाकर इस रैली को रवाना किया गया. प्रधानमंत्री की सुरक्षा और देश के खतरों के वक्त अपनी जान की बाजी लगाकर देश की रक्षा करने वाले इन नौजवान कमांडो की भाव भंगिमा देखकर और उनकी आकर्षक रैली देखकर हर कोई प्रभावित हुआ. टाटा मोटर्स की सारी काली रंग की हैरियर कार में सारे लोग सवार थे. इस दौरान बिष्टुपुर गोलचक्कर पर लोग इस रैली का इंतजार कर रहे थे. लोगो ने भारत माता की जय के नारे लगाकर उनका हौसला बढ़ाया. इस रैली को देखने के लिए लोगों का हुजूम सड़को पर उमड़ पड़ा था. लोग वहां जुटे हुए थे. हर कोई देशप्रेम के जज्बे से ओतप्रोत था. यहां रैली के आवभगत और स्वागत से एनएसजी कमांडो काफी प्रभावित थे. कुल 18 गाड़ियां इसमें शामिल है. शनिवार को यह रैली सुबह नौ बजे से शुरू हुई जो मानगो होते हुए बहरागोड़ा से यह रैली बंगाल रवाना हो गई. शनिवार को रैली बिष्टुपुर पोस्टल पार्क से निकलेगी और टाउन इलेक्ट्रिक गोलचक्कर, मोदी पार्क, बागे जमशेद गोलचक्कर, उपायुक्त कार्यालय, मानगो गोलचक्कर, से डिमना गोलचक्कर तक गई. वहां से सीधे यह रैली बहरागोड़ा चली गई, जहां से बंगाल का रास्ता पकड़ ली. इस रूट के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था. इस दौरान जबरदस्त सुरक्षा का इंतजाम किया गया था. पूरे रास्ते भर इनका लोगो ने अभिनंदन किया. इसके लिए प्रशासन ने अपनी तैयारी जबरदस्त की थी. जमशेदपुर पुलिस की ओर से ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था ताकि रैली निर्बाध रूप से आगे की ओर रवाना हो सके. एनएसजी की यह कार रैली 7500 किलोमीटर की अपनी यात्रा के दौरान देश के स्वतंत्रता आंदोलन और स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़े महत्वपूर्ण व ऐतिहासिक स्थानों से होकर गुजरेगी और 30 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित पुलिस स्मारक पर समाप्त होगी. अपनी यात्रा के दौरान ब्लैक कैट कार रैली देश के 12 राज्यों के 18 शहरों से होकर गुजरेगी.