सेख समीम की रिपोर्ट
नाला /जामताड़ा: फतेहपुर प्रखण्ड के ग्राम मोहनाबाँक के आजसू नेता अक्षयानन्द पाठक से बातचीत करने पर बताया कि आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता माधव चंद्र महतो ने जन सेवा के लिए अपना राजनीतिक जीवन का प्रारंभ 2013 से किया। स्वच्छ छवि, ईमानदार व्यक्तित्व के सहारे राज्य के शिक्षक संघ के अलावे कई महत्वपूर्ण पदों पर प्रतिनिधित्व करते हुए हजारों-हजार लोगों के आवाज बनकर उनके हक अधिकार का लड़ाई लड़ी है।
ऐसे लोग जन कल्याण करने के लिए कुछ बडा करने का संकल्प लेकर सेवा करने निकल पड़ते हैं।
राजनीति में हार -जीत, उतार-चढ़ाव सहज बात है। परंतु दृढ़संकल्प, इच्छा शक्ति के आगे वक्त भी मजबूर हो जाती है और
ठीक उसी प्रकार समाजिक स्तर में हर संभव नाला विधानसभा के जन जन के साथ सुख- दुख: मे अपना उपस्थिति दर्ज कराने वाले विराट हृदय के धनी, त्यागी पुरुष, आम जनों के अति प्रिय आजसु पार्टी के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता माधव चंद्र महतो धीरे धीरे काफी पंसदीदा नेता बन चुके हैं। आगे
अक्षयानन्द पाठक ने बताया कि यही कारण है कि अब विधानसभा के हर एक गाँव से माधव चंद्र महतो को जन समर्थन मिलना अब जीत का संकेत प्रतित हो रहा है। गाँव घर में बिजली ट्रांसफार्मर दिलाने से लेकर सड़क, कालेज, विद्यालय, पेयजल, किसानो के लिए विभिन्न समस्या पर बिते 10 वर्षों से आंदोलन, संघर्ष किया है।बामनडीहा, करजोडी आदि कई गाँवो में जन सर्मथन लोगो का उत्साह देखने को मिला रहा है।