लोकसभा स्तरीय सम्मेलन के तैयारी हेतु आजसू जुगसलाई नगर परिसद की बैठक संपन्न
कार्यक्रम के शुभारंभ देश के शिल्पकार और संविधान निर्माता बाबा भीम राव अम्बेडकर के जयंती पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई ।
आज दिनांक 14 अप्रैल 2024 दिन रविवार को आजसू जुगसलाई नगर परिषद की बैठक आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
बैठक में बतौर अतिथि पूर्व मंत्री ने सांगठनिक विस्तार और एनडीए प्रत्यासी की सुनिश्चित हो इसके लिए सभी कार्यकर्ता तैयार हो जाए क्योंकि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के संकल्प और उनके नीति निर्धारण के साथ साथ राज्य के वर्तमान हालात और आजसू सुप्रीमो श्री सुदेश कुमार महतो के दूर दर्शिता को देखते हुए मिशन 400 पार का संकल्प पूरा करने हेतु आगामी 21 अप्रैल 2024 दिन रविवार को डिमना लेक पहुंचे और एनडीए प्रत्यासी की जीत सुनिश्चित करे ।
कार्यक्रम में बतौर जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा की आजसू पार्टी हर बार गठबंधन धर्म को पूरी पारदर्शिता के साथ निभाती है और इस बार भी इस लोकसभा से एनडीए के प्रत्यासी को भारी मतों से जिताने का संकल्प लेकर भावी कार्यक्रम लोकसभा सम्मेलन को सफल बनाने हेतु जुगसलाई नगर परिषद से हजारों की संख्या में लोग पार्टी सुप्रीमो के विचार से अवगत होने और सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जाएंगे ।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, कमलेश दुबे, ललन झा, अरूप मल्लिक, मो तनवीर उर्फ राजू, स्वरूप मल्लिक, प्रवीन प्रसाद, मदन मोहन मिश्रा, सरफराज खान , समीर खान, रानी देवी ,अमित मदने, अभिजीत मुखर्जी, संजय करुआ ,अभिषेक यादव , अमन पांडेय, रजनी वारु, दुर्गा डे समेत अन्य मौजूद रहे ।