एक साल झारखण्ड बेहाल, कांग्रेस झामुमो हुए मालामाल
साकची गोलचक्कर पर सरकार द्वारा जनता से किये विश्वास को तोड़ने और सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर आजसू पार्टी ने जनता के साथ हुए अविश्वास को विश्वासघात दिवस के रूप में मनाया,
सभा को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने कहा कि एक वर्ष पूर्ण होने को है और जिन वादों के साथ हेमन्त सोरेन ने झारखण्ड में अपनी कुर्सी पाई है उन वादों को याद करे और उन्हें पूरा करे ,आखिर कब तक ऐसा चलेगा,कबतक यहां के स्थानीय युवाओ को छलियेगा कबतक महिलाओ के साथ अत्याचार करियेगा,कब पारा शिक्षकों को मानदेय शुरू करियेगा,आजसू आपके किये वादों को याद कराने का कार्य कर रही है आपने जो वादा किया है जनता जे साथ उन वादों को पूरा करिये,
सभा को सम्बोधित कर वक्ताओं ने मुख्य रूप से यह बात कही
● जनता के विश्वास को ठग सत्ता हथियाई हेमन्त सियासत के सबसे बड़े मोहरा है- कन्हैया सिंह
● कांग्रेस झामुमो से राज्य का विकास असम्भव है अब तक पंचायत चुनाव नही कराना सबसे बड़ी विफलता – बुल्लू रानी सिंह सरदार
● हेमन्त का हिम्मत लूट खसोट और भरस्टाचार को बढाने में है और यही एक वर्ष की उपलब्धि है – अनन्त राम टुडू
● कोरोना काल मे सबसे बड़ा घोटाला झारखण्ड में हुआ है और वर्तमान सरकार में हुआ है- चन्द्रगुप्त सिंह
अन्य बक्ताओ ने कहा कि सरकार ने जो घोषणा पत्र जारी किया है उसे पूरा करे अन्यथा गद्दी छोड़े ,जनता के लिए चुनी हुई सरकार जब जनता से विश्वासघात करने लगे तब समझिये की सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है ../
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला के श्याम कृष्ण महतो,मुन्ना सिंह ब्रजेश ,संजय मालाकार,प्रमोद सिंह,चन्द्रेश्वर पांडेय,संजय सिंह,नवीन महतो,अप्पू तिवारी,समरेश सिंह,सचिन प्रसाद, फनी भूषण महतो,माणिक मल्लिक,अमानुल्लाह खान,राजेश चौधरी,हेमन्त पाठक,अरूप मल्लिक,सोमू भौमिक,परवीन प्रसाद,सोनू सिंह,उमाशंकर सिंह,चन्दन सिंह,सुजीत सिंह,कर्ण सिंह,अरविंद कुमार सिंह,विनय सिंह,मनोज प्रसाद गुप्ता,देवयानी दास ,सावित्री यादव, कांचन्ं यादव, राजू कर्मकार, जिला परिषद मुसाबनी बुधेश्वर मुर्मू,राजेंद्र सिंह, अशोक मंडल, अजय सिंह बब्बु, सभी मंडल ,प्रखंड के पदाधिकारी