बागडेहरी मंडल में आजसू कोर कमेटी की हुई बैठक
जामताड़ा: रविवार को बागडेहरी मंडल के बागडेहरी गांव में में आजसू कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई |जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष स्वपन कुमार गोराई ने किया |मौके पर कार्यकर्ताओं ने पार्टी के सिद्धांत व नीति से प्रेरित होकर सदस्यता ग्रहण किया| मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित पार्टी के केंद्रीय सचिव माधव चंद्र महतो ने आजसू कार्यकर्ताओं को गले में पार्टी का पट्टा पहनाकर सदस्यता दिलाया| वही बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि वृहत पैमाने पर आगामी 9 जनवरी 2022 को बागडेहरी गांव में बैठक रखी जाएगी |मौके पर वैद्यनाथ माझी भास्कर घोष , सोमेन मंडल, सुरेश घोस, हीरालाल घोष सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे|