अच्छी खबर : एम्स के डायरेक्टर का दावा, भारत में कोरोना वायरस खत्म,तीसरी लहर नहीं आएगी
नई दिल्ली: भारत के सबसे बड़े और दुनिया भर में प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने दावा किया है कि भारत में कोरोना वायरस खत्म हो गया है और भारत में तीसरी लहराने की संभावना अब ना के बराबर रह गई है।
कोरोना वायरस अब महामारी नहीं रहा बल्कि सिर्फ सामान्य सर्दी-जुकाम और खांसी की बीमारी की तरह रह गया है, डॉक्टर गुलेरिया का बयान उस समय आया है जबकि दक्षिण भारत के कुछ राज्य कोरोना वायरस के कारण काफी परेशान हैं और इसी सप्ताह हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में बड़ी संख्या में संक्रमण पाया गया है। हिमाचल प्रदेश के स्कूल 25 सितंबर तक के लिए बंद कर दिए गए हैं।