विद्यार्थी परिषद के सेवा कार्य एवं छात्र हितेषी गतिविधि के कारण पूर्ण होगा सदस्यता लक्ष्य : अजीत चौधरी
राष्ट्र संवाद संवाददाता पूजा सिंह
बलिया :अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलिया इकाई का गठन परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में किया गया । पूर्व नगर मंत्री दयानिधान गिरी ने पुराने इकाई को भंग करते हुए नव इकाई की घोषणा की नए इकाई में नगर अध्यक्ष अमित कुमार और नगर मंत्री का दायित्व संजीव कुमार झा को मिला । कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एबीवीपी बिहार के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि एबीवीपी राष्ट्र व समाज का सम्मान हो या फिर छात्र हित की बात हो हमेशा से आगे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती रही है। छात्रों को इस संस्था से जुड़कर स्टूडेंट आर्मी की तरह कार्य करनी चाहिए एबीवीपी राष्ट्र व समाज का सम्मान हो या फिर छात्र हित की बात हो हमेशा से आगे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती रही है। छात्रों को इस संस्था से जुड़कर स्टूडेंट आर्मी की तरह कार्य करनी चाहिए। जो छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति का मूलमंत्र छात्र समुदाय में स्थापित कर क्रन्तिकारी परिवर्तन लाने का कार्य कर रही है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद में पद नहीं दायित्व होता है, नेता नही नेतृत्व होता है, व्यक्ति नही समूह होता है, यहां राजनीति नही राष्ट्र की नीति की बात होती है अभाविप का हरेक कार्यकर्ता सामूहिकता और अनामिकता की बात करता है । नगर अध्यक्ष अमित कुमार और नगर मंत्री संजीव झा ने कहा कि एबीवीपी राष्ट्र के पुनर्निर्माण हेतु हेतु सतत प्रयत्नशील है। अभाविप पूर्व योजना पूर्ण योजना के सिद्धान्त के आधार पर कार्य करता है और अपने कार्यों को करने के पूर्व वह सर्व प्रथम उसकी योजना रचना करता है। और विद्यार्थी परिषद समाज के प्रति अपने समर्पण भाव के लिए जाना जाता है तथा वर्ष भर छात्रहित, समाजहित, एवम देशहित में कार्य करने वाला संगठन है। नगर उपाध्यक्ष नीतीश कुमार और नगर सह मंत्री श्री राम एवं अमन गुप्ता ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 1948 से ही राष्ट्र एवं समाज के पुनर्निर्माण के लिए काम करती आ रही है। विद्यार्थी परिषद ने अपने सामाजिक एवं राष्ट्रीय दायित्व का निर्वहन हर विकट परिस्थिति में किया है। जब जब देश के अंदर में विकट परिस्थितियां उत्पन्न हुई है तब तक विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अपने सामर्थ्य और पुरुषार्थ के बल पर इसमें अहम भूमिका निभाई है।एबीवीपी बलिया इकाई के नए टीम में नगर अध्यक्ष – अमित कुमारनगर उपाध्यक्ष – नीतीश कुमार
नगर मंत्री – संजीव झानगर सह मंत्री – अमन कुमार,श्रीरामनगर कोषाध्यक्ष – सुमन कुमारनगर कार्यालय मंत्री – अजीत कुमारकार्यालय व्यवस्था प्रमुख – सविर कुमार नगर मीडिया प्रमुख – प्रिंस कुमार नगर सोशल मीडियासंयोजक – धनंजय पिंयाशुSFD संयोजक – रौशन कुमारSFS संयोजक – रामबाबू कुमारRKM संयोजक – प्रशांत कुमारखेलो भारत संयोजक – अखिलेश कुमार खेलो भारत सह संयोजक – मोनू कुमारप्रतियोगी छात्र कार्य प्रमुख – करन कुमारनगर कार्यकारिणी सदस्य – सुमन कुमार,अमित कुमार आदि को दायित्व दिया गया है।