Jamtara: कुंडहित प्रखंड अंतर्गत ग्राम बाघासोला, पालाजोरी, लोहट एवम धोबना ग्राम का क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई कृषकों से मुलाकात कर सरसो, आलू एवम मसरूम की खेती की आवश्यक जानकारी दी गई। बाघसोला ग्राम के कृषक नूर मोहमद के द्वारा आलू में लगने वाले रोग की पहचान कर, कर्जेट (Curzate) @2.5 gm प्रति लीटर पानी में घोल बना कर पत्ती पर एवम मिट्टी के ऊपर दिखने वाले जड़ तक इसका छिरकाऊ करने की सलाह दी गई।किसान नूर जी द्वारा वर्तमान में पॉलिटरी फार्मिंग की जा रही है, वही पास स्थित तालाब में मत्स्य पालन एवम खाली परे जमीन में सब्जी की खेती करने की सलाह दी गई। वही पालाजोरी के किसान उदय माजी एवम लोहाट ग्राम के युवा किसान, दिनबंधु पॉल के द्वारा की जा रही मासरूम की खेती की जानकारी ली गई एवम और अधिक वैज्ञानिक तरीके से मसरुम की खेती करने हेतु कृषि विभाग Jamtara द्वारा आगामी सोमवार से जमतरा में शुरू हो रहे मशरूम प्रशिक्षण शिवीर में भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया। धोबना ग्राम में लगाए सरसो प्रत्यक्षण ताजा वस्तु स्तिथि की जानकारी ली गई एवम रोग से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। (BTM सुजीत कु सिंह, एवम प्रगतिशील कृषक सह किसान मित्र काजल रजवार)
रिपोर्ट:निजाम खान
व्हाट्सएप:8210472858