जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के तहत जिले में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान को बल देने हेतु एनसीसी कैडेटों के द्वारा चलाए गए मतदाता जागरूकता अभियान के बाद जिला मुख्यालय सभागार में तमाम एनसीसी कैडेटों को सम्मानित किया गया
इस दौरान जिले के उप विकास आयुक्त मौजूद रहे जिन्होंने सभी को सम्मानित किया, उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान को बल देने हेतु एनसीसी कैडेटों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है, और इस कारण उन्हें सम्मानित किया जा रहा है,
साथ ही उन्होंने तमाम 18 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं से अपील की है कि वह अपने मत का प्रयोग जरूर करें, जिनका वोटर आईडी कार्ड नहीं बन पाया है
वह अगले 27 अप्रैल तक वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वा सकते हैं, उन्होंने कहा कि मतदान के प्रतिशत को अधिक से अधिक बढ़ाना ही जिला प्रशासन का लक्ष्य है.