बेगूसराय: उच्च माध्यमिक विद्यालय पकठौल में वुधवार को एमएम रहमानी बीएड कॉलेज दामोदरपुर के बीएड प्रशिक्षुओं का पाठ योजना एवं ऑब्जरवेशन प्लान समापन उपरांत विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्णदेव पंडित व मंच संचालन टीम लीडर प्रशिक्षु सृष्टि कुमारी ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक ने कहा कि शिक्षक प्रशिक्षण शिक्षक बनने की प्रथम कड़ी है। सभी प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।ग्रुप लीडर शिवम कुमार,अभिजीत कुमार,गौरव ,दीप रंजन,राहुल,देवांश,प्रीति, काजल,अंशु,शशीलता,पूजा,नेहा,सुरभि,प्रिया, विनीता, आर्या, सुनैना,जुगनू, नूतन ने भी प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त अनुभवों को साझा किया।विद्यालय
परिवार की ओर से प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया गया।साथ ही प्रशिक्षुओं ने विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित किया। सम्मानित करते हुए कहा कि आप सभी प्रशिक्षु आने वाले समय में राष्ट्र के नवनिर्माण में अपना बहुमूल्य समय देंगे। आपके द्वारा शिक्षण प्रशिक्षण अभ्यास सत्र के अंतर्गत प्रत्येक गतिविधि मार्गदर्शन के स्रोत होंगे।
बीएड कॉलेज के व्याख्याता प्रो सह पर्यवेक्षक आनंद कुमार ने कहा कि शिक्षा जीवन पर्यंत चलने वाली एक प्रक्रिया है।कुशल शिक्षक बनने के लिए हमेशा छात्र की तरह आपलोगों को अध्ययनरत रहना होगा। एक सफल शिक्षक बच्चों के सामने आनेवाले कल की चुनौतियों के लिए उसे तैयार करता है ताकि जीवन जगमगाता रहे।जब तक जीवन है, सीखते रहें क्योंकि अनुभव ही सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है।
एक प्रबंधक,मोटिवेटर व सुगमकर्ता के रूप में बच्चों के सर्वांगीण विकास में तभी आप योगदान दे सकते हैं।
अतिथि के रूप में उपस्थित स्थानीय सरपंच प्रमोद चौरसिया ने प्रशिक्षुओं को शिक्षक प्रशिक्षण अवधि के प्रत्येक पल को सहज तरीके से संजोने का संदेश दिए व प्रशिक्षुओं को निरंतर अपने कार्य के प्रति संवेदनशील बने रहने की बात कही। प्रशिक्षु सृष्टि व अंशु कुमारी अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत गाये व उन्होंने कहा कि आज की विदाई समारोह हम सभी को प्रेरित कर रहा है कि यह विदाई कम और स्वागत के लिए यह विद्यालय तत्पर है।विदाई गीत विद्यालय की छात्रा अंशु कुमारी के द्वारा प्रस्तुत की गई।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिका मो मेहबूब सर राहुल सर आदि सहित अन्य प्रशिक्षु व स्कूली बच्चे मौजूद थे।