मानगो क्षेत्र में व्याप्त कचरे की समस्या को लेकर आफ़ताब अहमद सिद्दीकी ने किया विरोध
जमशेदपुर मे कांग्रेस नेता आफ़ताब अहमद सिद्दीकी अपने माथे पर कचरे से भरा टोकरी लेकर सड़कों मे घूमते नजर आ रहे है, मानगो क्षेत्र मे व्याप्त कचरे की समस्या को लेकर उन्होंने अपना विरोध कुछ इस प्रकार व्यक्त किया,
उन्होने अपने माथे पर कचरे से भरा टोकरी लेकर मानगो से पैदल यात्रा करते हुए सीधे जिला मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जिला मुख्यालय के बाहर खड़े होकर अपना विरोध प्रकट किया,
उन्होंने कहा की विगत 16 दिनों से मानगो मे कचरे का उठाव नहीं हो रहा है, उन्होंने कहा की क्षेत्र के नये विधायक इस ओर ध्यान भी नहीं दे रहे हैँ और जनता इससे त्रस्त है, उन्होने कहा की अगर जल्द कचरे का उठाव नहीं होता है तो वें आमरण अनशन करेंगे.