जमशेदपुर;पुलिस ने बीते 10 सितंबर को आजाद नगर ओल्ड पुरुलिया रोड में निर्माणाधीन इनफिनिटी मॉल बोड़ाम सीतारामडेरा और गोलमुरी थाना क्षेत्र में हुए एक के बाद एक हवाई फायरिंग और लूट मामले का उद्भेदन[su_youtube url=”https://youtu.be/M_zGWn1nK7o”] करते हुए आज पुनः दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पटमदा डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने अब तक उक्त मामले में कुल 5 अपराध कर्मियों को सलाखों के पीछे भेजा है. गुरुवार को गिरफ्त में आए अपराधकर्मियों के पास से पुलिस दो मोटरसाइकिल एक स्कूटी एक देसी कट्टा और एक पिस्तौल बरामद करने का दावा कर रही है. गुरुवार को गिरफ्त में आए अपराधियों का नाम नंदन कुमार उर्फ पंडित और नेहाल बताया जा रहा है, जबकि तीन अन्य अभियुक्तों का नाम शाहनवाज उर्फ शाहरुख, रवि कुमार और रोहित लोहार बताया जा रहा है. जिन्हें जमशेदपुर पुलिस द्वारा पूर्व में ही न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की बात कही गई. जमशेदपुर पुलिस ने दावा किया है, कि मामले के अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
जमशेदपुर पुलिस ने हवाई फायरिंग और लूट मामले का किया उद्भेदन
Previous Articleदेश की जनता के हित के लिए धरने पर है किसान: भगवान सिंह
Next Article शहीद पत्रकार की पत्नी को आयरन लेडी का सम्मान मिलेगा