अधिवक्ता हत्याकांड का एसएसपी ने किया खुलासा अमूल्य कर्मकार ने सुपारी देकर कराई थी हत्या हत्या में प्रयुक्त हथियार और सुपारी की रकम बरामद
बिरसानगर के अधिवक्ता प्रकाश यादव उर्फ प्रकाश कुमार हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है अधिवक्ता की सुपारी देकर हत्या कराई गई है अमूल्य सरदार ने व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण इस घटना को अंजाम दिलवाया इस सिलसिले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार लोगों में कथित तौर पर जमीन v bv माफिया अमूल्य कर्मकार राम रविदास उर्फ छुटकू तथा विश्वनाथ मुंडा उर्फ जीतू शामिल हैं सभी बिरसानगर और आसपास के इलाके के रहने वाले हैं पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का पाइप घटना के समय आरोपियों द्वारा पहना गया कपड़ा हत्या के लिए एडवांस के तौर पर दी गई सुपारी की रकम ₹19900 और अमूल्य कर्मकार का मोबाइल जब कर लिया है हालांकि एसएसपी ने हत्या का कोई बड़ा कारण तो नहीं बताया केवल आपसी दुश्मनी की वजह बताई है उनका कहना था कि अमूल्य कर्मकार एवं राम रविदास उर्फ छुटकू और विश्वनाथ मुंडा उर्फ जीतू के साथ अधिवक्ता की व्यक्तिगत दुश्मनी थी व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण क्या थे इस पर कोई स्पष्ट विचार नहीं दिया गया है पुलिस गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्तों को कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेजेगी एसएसपी ने बताया की मंगलवार को रात करीब 10:30 बजे बिरसा नगर थाना अंतर्गत जोन नंबर 11 हरी मंदिर के पास 40 वर्षीय अधिवक्ता प्रकाश कुमार की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई थी कांड के उद्भेदन और गिरफ्तारी के लिए उनके द्वारा एक टीम का गठन किया गया था जिस टीम का प्रभार सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट को सौंपा गया था इसके अलावा नगर डीएसपी बिरसा नगर थाना प्रभारी और अन्य पुलिस अधिकारियों को भी शामिल किया गया एसआईटी द्वारा 24 घंटे के अंदर कांड का उद्भेदन कर इस टीम ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली तथा हथियार भी बरामद कर लिए एसएसपी ने इस बात का खुलासा किया की सुपारी देकर अधिवक्ता की हत्या कराई गई है सुपारी की रकम विश्वनाथ मुंडा और रविदास उर्फ छोटू के पास से बरामद की गई है स्पष्ट था कि अमूल्य कर्मकार नहीं व्यक्तिगत दुश्मनी की वजह से सुपा
री देकर अधिवक्ता की हत्या कराई है पारीक की रकम क्या तय की गई थी इसका भी खुलासा फिलहाल नहीं किया गया प्रकाश यादव हत्याकांड के उद्भेदन में लगी टीम का नेतृत्व सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट कर रहे थे टीम के अन्य सदस्यों में डीएसपी नगर अनुदीप सिंह लॉयन ऑर्डर डीएसपी आलोक रंजन टेल्को थाना प्रभारी अखिलेश प्रसाद मंडल गोलमुरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिद्धगोरा थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर बर्मामाइंस थाना प्रभारी विनोद आनंद सिंह साकची थाना प्रभारी कुणाल कुमार बिरसानगर थानेदार राजेशः कुमार झा गोविंदपुर थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिंह और एसआई सर अनुसंधान पंकज कुमार सिंह शामिल थे
एसएसपी ने बताया कि सुपारी की रकम 3लाख में की गई थी जिसमें ₹20000 अग्रिम भुगतान किया गया था
खून लगे कपड़े को हत्यारों ने जलाने की कोशिश की थी पुलिस द्वारा जप्त किया गया कपड़ा अर्ध जले हालत में है एसएसपी ने बताया के अमूल्य कर्मकार द्वारा दिए गए बयान में कहा गया है कि वह कोई भी जमीन की खरीद बिक्री करता था तो उस पर अधिवक्ता पिटिशन दिया करते थे पुलिस से कोर्ट में शिकायत किया करते थे और कहा करते थे कि उसे भी इसमें हिस्सेदारी चाहिए वही रविदास का कहना है कि उसे भी यह तंग करते थे और उसकी व्यक्तिगत जमीन की खरीद बिक्री पर भी पैसे की मांग करते थे इसलिए रास्ते से हटाने के लिए उन लोगों ने मिलकर उसकी हत्या की