Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » ‘अदाणी के एजेंट’ दुबे ने राहुल और विपक्ष के बारे में अपमानजनक बातें कीं, माफी मांगें: कांग्रेस
    Headlines राजनीति

    ‘अदाणी के एजेंट’ दुबे ने राहुल और विपक्ष के बारे में अपमानजनक बातें कीं, माफी मांगें: कांग्रेस

    Devanand SinghBy Devanand SinghDecember 5, 2024No Comments4 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

     

    ‘अदाणी के एजेंट’ दुबे ने राहुल और विपक्ष के बारे में अपमानजनक बातें कीं, माफी मांगें: कांग्रेस

    नयी दिल्ली:  कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे द्वारा लोकसभा में लगाए गए आरोपों को लेकर बृहस्पतिवार को उन पर और भारतीय जनता पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जब अदाणी समूह के ‘‘भ्रष्टाचार’’ का मुद्दा उठाया जाता है तो ‘‘अदाणी के एजेंट’’ और ‘‘स्लीपर सेल’’ सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तथा विपक्ष के बारे में अपमाजनक बातें करते हैं।

    पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के खिलाफ अपमानजनक शब्दों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

    कांग्रेस नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर उनसे यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि दुबे अपने शब्द वापस लें और माफी मांगें।

     

     

    दुबे ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर विदेशी संगठनों और लोगों के माध्यम से देश की संसद, सरकार तथा अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया, जिस पर भारी हंगामा हुआ और सदन की कार्यवाही बाधित हुई।

    भाजपा सांसद ने राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और राज्यसभा के कुछ सदस्यों के नामों का उल्लेख किया।

    वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सबसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना लोकसभा में हुई जब पूरी कांग्रेस पार्टी, नेता प्रतिपक्ष पर संभल यात्रा प्रतिबंध का मुद्दा उठा रही थी, तो माननीय लोकसभा अध्यक्ष ने निशिकांत दुबे को शून्यकाल में बोलने की अनुमति दी। इस दौरान एलओपी राहुल गांधी और वायनाड से लोकसभा सदस्य प्रियंका गांधी के साथ-साथ पूरी कांग्रेस पार्टी के खिलाफ बेहद अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया, जो अस्वीकार्य है।’’

    उन्होंने दावा किया, ‘‘जब भी हम अदाणी के भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हैं, तो वे (भाजपा) विपक्ष और कांग्रेस पार्टी को गाली देने पर उतर आते हैं। ‘‘अदाणी के एजेंट’’ को केवल एक ही काम दिया गया है कि भ्रष्टाचार को उजागर करने वालों को बदनाम करो और उनके साथ दुर्व्यवहार करो।’

     

     

    ’

    वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि ‘‘अदाणी के एजेंट’’ निशिकांत दुबे द्वारा नेता प्रतिपक्ष और प्रियंका गांधी के बारे में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘देश की जनता चाहती है कि अदाणी महाघोटाले पर संसद में चर्चा हो। ‘इंडिया’ गठबंधन के सभी दल संसद में चर्चा की मांग कर रहे हैं, लेकिन नरेन्द्र मोदी जी और सरकार लगातार चर्चा से भाग रहे हैं। सारी मर्यादाओं को तार-तार करते हुए प्रधानमंत्री जी जिस तरह अदाणी के भ्रष्टाचार का बचाव कर रहे हैं, वह बेहद हैरान करने वाला है।’’

    लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब हम अदाणी के खिलाफ बोलते हैं तो संसद के भीतर अदाणी अपने स्लीपर सेल सक्रिय कर देते हैं। आज ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं ने मोदी और अदाणी के बीच के रिश्ते का सबूत दिया है। प्रश्नकाल में ये बताया भी गया कि जितने भी हवाई अड्डों का निजीकरण किया जा रहा है, उसका फायदा सिर्फ अदाणी की कंपनी को हो रहा है।’’

     

     

     

    उन्होंने कहा, ‘‘वहीं आज जब हमने राहुल गांधी जी को संभल जाने से रोकने का मुद्दा उठाया तो अध्यक्ष महोदय ने भाजपा के एक सांसद (दुबे) को सदन में घिनौनी बातें रखने का अवसर दे दिया। हमने इससे पहले भी देखा है कि जब भी राहुल गांधी अदाणी के खिलाफ मुखर होते हैं, तो संसद में मौजूद अदाणी के एजेंट हमारे खिलाफ खड़े हो जाते हैं। इसी का उदाहरण आज हमने सदन में देखा है।’’

    उनके मुताबिक, ‘‘अफसोस है कि इसके थोड़ी देर पहले ही अध्यक्ष महोदय हमें मर्यादा का पाठ पढ़ा रहे थे, जिसे भाजपा सांसद ने उठाकर फेंक दिया।’’

    गोगोई ने कहा, ‘‘ हमने अध्यक्ष महोदय से यह मांग की है कि वे इस मामले में कड़े कदम उठाएं और भाजपा सांसद अपने शब्दों को वापस लें और माफी मांगें।’’

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleदेशों को परिस्थितियों पर प्रतिक्रिया देने का अधिकार है, लेकिन जनहानि का भी ध्यान रखना चाहिए: जयशंकर
    Next Article पीएमएलए के तहत सीबीआई द्वारा गिरफ्तार करने की धमकी

    Related Posts

    जमशेदपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन 20-21 दिसंबर को होटल रमाडा में

    November 26, 2025

    सोना देवी विश्वविद्यालय घाटशिला के कुलपति डॉक्टर जेपी मिश्रा पंचतत्व में हुए विलीन

    November 26, 2025

    जमशेदपुर पूर्वी के भुईयांडीह कल्याण नगर में पानी के कनेक्शन काटने आयी टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम का हुआ विरोध

    November 25, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    जमशेदपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन 20-21 दिसंबर को होटल रमाडा में

    सोना देवी विश्वविद्यालय घाटशिला के कुलपति डॉक्टर जेपी मिश्रा पंचतत्व में हुए विलीन

    जमशेदपुर पूर्वी के भुईयांडीह कल्याण नगर में पानी के कनेक्शन काटने आयी टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम का हुआ विरोध

    डी.ए.वी. इंग्लिश मीडियम, सोनारी में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

    UN BHR Forum में कुणाल षडंगी ने जादूगोडा माइनिंग और आदिवासी अधिकारों का मुद्दा उठाया

    परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर में स्मृति पर्व, दीप प्रज्वलन और पुरस्कार वितरण

    पूर्वी सिंहभूम में ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ के शिविरों में उमड़ी भीड़, अब तक 10,895 आवेदन प्राप्त

    भुइयांडीह लिट्टी चौक–भिलाई पहाड़ी तक फोर लेन सड़क व पुल का कार्य 10 दिन में शुरू

    हेमंत सरकार के एक साल बेमिसाल की खुशी में झामुमो नेताओं ने की आतिशबाजी और लडडू वितरण

    जमशेदपुर में अपराधी–पुलिस आमने-सामने: वांटेड सुधीर दुबे का धमकी भरा वीडियो वायरल, पुलिस ने दी खुली चुनौती

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.