रणदीप हुडा की शादी को लेकर बीते काफी दिनों से चर्चा हो रही थी. बीते दिनों रणदीप ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि वे लिन लैशराम से 29 दिसम्बर को शादी करेंगे. अब दोनों पति पत्नी बन चुके हैं और सेलेब्रिटी कपल की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. रणदीप हुड की शादी की फोटोज लोगों को आकर्षित कर रही हैं. हरियाणवी लड़के को मणिपुरी अंदाज में दूल्हे के रूप में देखना फैंस को अच्छा लग रहा है. वहीं, लिन लैशराम भी अपनी खूबसूरती से सभी को लुभा रही हैं.
रणदीप हुडा और लिन लैशराम ने इंस्टाग्राम पर शादी के कुछ खास फोटोज शेयर किए हैं. इन फोटोज के साथ दोनों ने लिखा, ‘आज से हम दोनों एक हैं.’ रणदीप सिंह हुडा लंगे समय से लिन संग रिलेशनशिप में हैं. 47 साल के रणदीप ने बीते दिनों अपनी शादी को लेकर हिंट दिया था. लिन चूंकि मणिपुर की रहने वाल हैं इसलिए रणदीप ने मणिपुरी अंदाज में शादी करने का फैसला किया था. लिन लैशराम का जन्म 19 दिसम्बर 1985 को हुआ था.
लिन रणदीप से 10 साल छोटी हैं और पेशे से बिजनेसवुमन, एक्ट्रेस और मॉडल हैं. लिन हाल ही फिल्म ‘जाने जान’ में नजर आई थीं. रणदीप हुडा और लिन लैशराम की शादी में बेहद करीब लोग शामिल हुए थे. अब यह कपल अपने सभी दोस्तों और बॉलीवुड सेलेब्स के लिए मुंबई में एक रिसेप्शन रखेगा.