बिहार ब्यूरो चीफ चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
पटना ,बिहार :बिहार पुलिस मुख्यालय पटना में सोमवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित कर पुलिस उप महानिर्देशक ने जानकारी देते हुए बताया है कि कमजोर वर्ग (मानव व्यापार निरोध विषयक एवं बाल श्रम) से सम्बन्धित मामले तथा कृत कार्रवाई राज्य में मानव व्यापार निरोध विषयक एवं बाल श्रम जैसे गम्भीर विषय पर दृढ़ता तथा संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की जा रही है। मुख्यालय स्तर पर कमजोर वर्ग अपराध अनुसंधान विभाग के द्वारा निरन्तर इसका अनुश्रवण किया जा रहा है। सफल मुक्ति अभियान के अधीन छापामारी, बरामदगी तथा प्राथमिकी अंकित कर अग्रतर कार्रवाई की गई है। मानव तस्करी को रोकने हेतु जिला स्तरीय मानव व्यापार निरोध इकाई “ को निदेश दिये गये हैं। वर्ष 2020 में पुलिस द्वारा 75 प्राथमिकी दर्ज अंकित किए गए हैं।वही 102महिलाए तथा 79 पुरुष को मुक्त कराई गई । साथ ही करवाई करते हुए 247मानव तस्कर को गिरफ्तार किया गया ।वर्ष 2021में पुलिस द्वारा 111प्राथमिकी अंकित किए गए हैं वही 149 महिलाए तथा 235पुरुष को मुक्त कराई गई है।साथ ही करवाई करते हुए 331 मानव तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।वर्ष 2022में पुलिस द्वारा 260प्राथमिकी अंकित कराए गए हैं।वही 252वृद्ध को मुक्त कराया गया है साथ ही 499पुरुष को मुक्त कराया गया 560मानव तस्कर को गिरफ्तार किया गया गया है।वर्ष 2023 के मई माह तक पुलिस द्वारा 74प्राथमिकी अंकित किए गए हैं।वही 66महिला एवं 165पुरुष को मुक्त कराया गया हैं वही 94.मानव तस्कर को गिरफ्तार किए गए हैं।24.04.2023 से 26.05.2023 तक जिला स्तरीय मानव व्यापार निरोधइकाई (AHTU) के पुलिस पदाधिकारियों को संवेदनशील बनाने हेतु कैलाश सत्यार्थी,चिल्ड्रेन फाउण्डेशन (KSCF) एवं कमजोर वर्ग द्वारा अलग अलग जिला मुख्यालयों में 15 दिनों का क्षमता वर्द्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया, जिसमें मानव व्यापार से सम्बन्धित कानूनों के विषय में, मुक्त कराये गये बच्चों के साथ व्यवहार / कर्तव्य में सम्वेदनशीलता विकशित करने, बाल तस्करी तथा यौन शोषण के पीड़ितों के साथ कर्तव्य निर्वहण के क्रम में विभिन्न हितधारकों के साथ समन्वय विकशित करने के सम्बन्ध में ज्ञानवर्धन / प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया 1.जून.2023 को राज्य में विशेष अभियान चलाकर Children in Street।Situation के अन्तर्गत चिन्हित हॉट स्पॉट से 88 बच्चें मुक्त कराये गये।