बिहार उप ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय (बिहार )अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आगामी जिला अभ्यास वर्ग व नगर सम्मेलन के सफलता हेतू विभाग प्रमुख विजेंद्र कुमार के शैक्षणिक प्रतिष्ठान लोहियानगर में बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में उपस्थित पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि एबीवीपी जिला अभ्यास वर्ग 27-28 अक्टूबर को बखरी में होगा जिसमें 200 छात्र छात्रा व शिक्षक प्रतिनिधि भाग लेंगे। इन अभ्यास वर्ग में संगठन के कार्यपद्धति पर विस्तार से चर्चा होगा।इस अभ्यास वर्ग में गिरती शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ रणनीति बनाई जाएगी। इस वर्ग में प्रांतीय व राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी भाग लेंगे।मौके पर उपस्थित जिला प्रमुख मुकेश कुमार व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सोनू सरकार ने कहा की बेगूसराय नगर सम्मेलन सह इकाई गठन 23 अक्टूबर को GD कॉलेज में होगा। जिसमें 100 छात्र छात्रा प्रतिनिधि भाग लेंगे। नगर सम्मेलन व जिला अभ्यास वर्ग को भव्य व सफलता पूर्वक आयोजन हेतु विभिन्न संभाग का गठन किया गया। नगर मंत्री पुरषोतम कुमार व स्वाध्याय मंडल जिला संयोजक दिव्यम कुमार ने कहा कि संगठन के बहुआयामी कार्यो का संदेश समाज के सभी वर्गो को मिले इस हेतु हमारे सभी आयाम पूरे जोड़ शोर से जिला अभ्यास वर्ग की तैयारी में लगे हुए हैं। निवर्तमान अध्यक्ष आदित्य राज व नगर सह मंत्री अंशू कुमार ने कहा कि जिला अभ्यास वर्ग अपने स्वरूप व कार्यक्रम में ऐतिहासिक होगा क्योंकि हम पर्यावरण हितार्थ गतिविधि से संबंधित क्रियाकलाप करेंगे और पर्यावरण प्रेमी होने का परिचय देंगे।
अभ्यास वर्ग के सफलता हेतु जिम्मेदारी इस प्रकार दी गई है।
संचालन समिति प्रमुख : मुकेश कुमार
कार्यक्रम प्रमुख;- सोनू सरकार
सह प्रमुख;- दिव्यम कुमार
नियंत्रक ;- आदित्य राज
सह नियंत्रक;- स्वेत निशा
आयुष कुमार
संचालन समिति सदस्य
रविराज कुमार,गौरव कुमार,अंशु कुमार,सोनल प्रिया,आनंद कुमार
चंदन गुप्ता