बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय इकाई के द्वारा IIT में उत्तीर्ण छात्र को वार्ड नंबर 38 उसके घर पर जाकर सम्मानित किया। मौके पर उपस्थित प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सोनू सरकार व नगर मंत्री पुरषोतम कुमार ने कहा कि एबीवीपी मेधा का हमेसा सम्मान करती है साथ ही साथ मेधा वाले छात्र छात्राओं को आगे बढ़ाने में हर सम्भव प्रयास करती है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि उत्कर्ष के घर की माली हालत ठीक नही है माँ किरण सिन्हा V MART में कार्य करती है ,पिताजी नागमणि सिन्हा कई वर्षो से बिमार हैं ऐसे में उत्कर्ष की माँ के कंघे पर ही परिवार की जिम्मेदारी के साथ साथ बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी थी और उस परिवार से अगर कोई भारतीय के सबसे कठिन परीक्षा में से एक IIT में सफल होता है तो बहुत ही सराहनीय है। मौके पर उपस्थित नगर उपाध्यक्ष कमलेश कुमार व पूर्व कॉलेज अध्यक्ष आदित्य राज ने कहा कि उत्कर्ष ने यूट्यूब व घर पर ही पढ़ के ऑल इंडिया रैंक 5713 प्राप्त किया। विद्यार्थी परिषद के द्वारा सम्मानित कर उनके मनोबल को बढ़ाने का कार्य किया गया। मौके पर उपस्थित कला मंच संयोजक राहुल कुमार व जिला मीडिया प्रभारी आर्यन सिन्हा ने कहा कि उत्कर्ष उन सभी छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा हैं जिनके माता पिता पारिवारिक रूप से अक्षम हैं अपने बच्चों को महलों वाली सुविधा देने के लिए ,ऐसे में तमाम परेशानियों के बाद भी सफल होना यह बताता है कि प्रतिभा संसाधनों का मोहताज नही होती है। मौके पर भीम कुमार ,विवेक ,अमन ,सुमित व अन्य मौजूद थे।