गढ़वा : जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत घटहुआं कला पंचायत के रतनगढ़ गांव निवासी मुकेश कुमार की 5 वर्षीया पुत्री आरुही कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना मंगलवार की दोपहर तकरीबन 1 बजे की है। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड मुख्यालय स्थित झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक के पास इण्डियन गैस एजेंसी के ठीक सामने पल्सर गाड़ी पर सवार एक अज्ञात युवक ने आरूही को जोरदार धक्का मार फरार हो गया।
इसके बाद परिजनों द्वारा घायल बच्ची को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांडी लाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। हास्यपद तो यह की कांडी प्रखंड में इकलौता स्वास्थ्य केंद्र है, जहां साधारण दवा भी उपलब्ध नहीं है। बाहर मेडिकल स्टोर से इंजेक्शन मंगवा कर एनएम रिचु के द्वारा लगाया गया। वहीं घटना की सूचना पाकर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि दिनेश कुमार घायल बच्ची का हालचाल लेने पहुंचे। उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस अस्पताल की हालात बद से भी बदतर है।
यहां किसी भी साधारण बिमारी की साधारण दवा भी उपलब्ध नहीं है। घटना दुर्घटना के बाद बाहर से दवा मंगाई जाती है। उन्होंने जिला चिकित्सा पदाधिकारी से मांग की है की अस्पताल में दवा सहित सारी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए।