डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
१ 💐मेष राशि–
सब कुछ ठीक-ठाक अधिक चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आपका अधिकांश समय आज अपने घर परिवार में बीतेगा और सामाजिक कार्य में बीतेगा।
२👏 वृष राशि–
देखते-देखते में आज का दिन आपके लिए आनंद और उत्साह से भर जाएगा ।आज आपकी आर्थिक स्थिति तो अच्छी रहेगी ही आपको अपने कार्यों में सफलता भी मिलेगी।
३💐 मिथुन राशि —
आज आपका काम बहुत बढ़ेगा इसलिए विश्राम करने का समय नहीं मिलेगा ।आज पूरा ध्यान अपना स्वास्थ्य पर दीजिए। अपने मानसिक तनाव को दूर करने पर दीजिए और लोगों के साथ मधुर संबंध बनाने पर दीजिए
४👏 कर्क राशि —
आपकी सोची समझी योजना आज पूरी हो सकती है ।बस इसमें यही ध्यान रखना है गलत लोगों के साथ कोई काम नहीं कीजिएगा । बहुत कठिनाई भी आएगी आज और उसी प्रकार से आपको सफलता भी आएंगी ।अपने आवेश पर नियंत्रण कीजिए ।
५ 💐सिंह राशि –
अपना मनोबल छोटा नहीं कीजिए अपना काम आगे बढ़ाइए ।अपने प्रयास में तेजी लाइए ।अंदर से आत्मविश्वास जगा कर काम कीजिए।
६ 👏कन्या राशि —
आपके भौतिक सुखों के साथ-साथ आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा और आपका संपत में भी विस्तार होगा। आपका काम आज अच्छा चलेगा बस आपको मानसिक रूप से स्वस्थ रहना होगा
७ 💐तुला राशि —
आपके व्यवसाय में सीधे-सीधे होगी आपकी आमदनी में प्रत्यक्ष रूप से विधि होगी आपकी लोकप्रियता में ही वृद्धि होगी आपके व्यवसाय में विस्तार होगा हर तरह से आज सुंदर दिन है आपका।
८ 🪷वृश्चिक राशि —
अपने परिवार अपने माता-पिता अपने मित्र वर्ग से अच्छा संबंध बनाकर रखिए अपना दान पत्र जीवन मधुर बना कर रखिए। आज आपके जीवन का एक सूखा दिन होगा इसके लिए आपको सोच समझकर निर्णय लेना होगा
९ 🌺धनु राशि —
रुके हुए कॉल पूरे होने रुके हुए धन वापस आ सकते हैं हर जगह आपको सफलता मिलेगी। बस आपको मानसिक रूप से शांत रहना होगा। किसी के साथ नकारात्मक बकझक नहीं कीजिएगा।
१० 👏मकर राशि —
कुछ देर के लिए आपकी स्थिति प्रतिकूल हो सकती है आपकी एक-एक योजना असफल होने लगेंगे किंतु आप दहेज रखिए और शांत हो जाइए किसी से विवाद नहीं कीजिए अपना क्रोध प्रकट मत कीजिए अनुकूल स्थिति की प्रतीक्षा कीजिए
११💐 कुम्भ राशि —
यदि आप नया काम करना चाहते हैंआपको घबराहट पर और अपने आवेश पर नियंत्रण करना होगा ।आज का दिन आपके लिए हर प्रकार से मंगलमय है।
१२🚩मीन राशि —
आज का दिन आपके लिए हर प्रकार सुंदर है आपको अपने आवेश पर और अपने उदारता पर अत्यधिक महानता पर नियंत्रण करना होगा व्यक्ति समय और परिस्थिति का ध्यान रखिए आज आप समाज से लेकर घर तक प्रस्तुत होने जा रहे हैं
डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503