डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
१ 💐मेष राशि–
आप जिस तरह से चाहेंगे जिस प्रकार से सफलता चाहेंगे आर्थिक आमदनी चाहेंगे ग्रहों की स्थिति इस प्रकार से साथ देने वाले हैं। आप अपने योजना को सोच समझ कर मन में रखिए फिर जब जैसा अवसर हो परिस्थिति हो उसे लागू कीजिए
२👏 वृष राशि–
अपने स्वभाव में समय के अनुसार परिवर्तन लाने की क्षमता रखिए। आज समय और परिस्थिति जो आदेश करें उसी को भागते हुए कम कीजिए वैसे आज आपका दिन मंगलमय ही रहेगा अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए
३💐 मिथुन राशि —
अपने शारीरिक और आर्थिक अवस्था को देखते हुए कोई दायित्व मूल्य आज निरर्थक रूप से काम का बोझ लेना उचित नहीं ।
आप अपने बुद्धि और विवेक का सुंदर प्रयोग कीजिए दिनभर आपको आर्थिक रूप से लाभ होता रहेगा ।
सिंह राशि :आपके व्यापार में आपका काम में आपके आवश्यक आमदनी में आज अच्छी स्थिति है आपको अच्छा लाभ मिलेगा आप प्रयास कीजिए भगवान आपको असफलता भी देंगे अपने आवेश पर और भावुकता पर पूरा नियंत्रण के लिए अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए।
५ 💐सिंह राशि –
आप इतना अच्छा नहीं बने लोग आपको मूर्ख समझ कर आपका उपयोग करें और आप वहीं के वहीं खड़े रहे सामने वाला आपसी लाभ लेकर आगे बढ़ जाए। बिना मतलब जोखिम नहीं लीजिएगा आज। सौभाग्य से आज का दिन आपके व्यावसायिक लाभ और आर्थिक आमदनी के लिए बहुत ही सुंदर है और सफल है।
६ 👏कन्या राशि —
अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए मन को हल्का कीजिए। आज जो भी निर्णय लीजिए सोच समझ कर लीजिए स्वस्थ लोगों से सावधान होकर काम कीजिए। आपकी आमदनी में आपके व्यापार में और आपके काम में पर्याप्त वृद्धि होगी आपका स्वास्थ्य आज महत्वपूर्ण होगा चित्त शांत रखिए।
७ 💐तुला राशि —
देखते देखते में आज आपको भारी लाभ होगा अपना प्रयास मत छोड़िए अपने काम पर लगे रहिए अपने लक्ष्य पर लग रहे अंदर से प्रसन्न होकर कम कीजिए अपने आत्म बल और साहस का सहयोग लीजिए कोई भी काम प्रसन्नता पूर्वक कीजिए पूर्वाग्रह दूर कर अपने नए पुराने मित्रों से अच्छा संबंध बनाया आज आपको भारी लाभ होने जा रहा है
८ 🪷वृश्चिक राशि —
आप छोटे कारोबारी हैं या फिर बृहद रूप में आप काम करते हैं आज आपकी राशि पर शुभ ग्रहों का अच्छा प्रभाव है आपके अनंत सफलताओं का आज शुभ अवसर है तो इस अवसर का लाभ उठाने के लिए आपको शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहना होगा और अपने नैतिक मूल्यों का अपने आदर्शों का और अपने बौद्धिक परिपक्वता का पूरा सहयोग लेना होगा।
९ 🌺धनु राशि —
जैसे-जैसे आप प्रयास करते जाएंगे आज आपको सफलता भी मिलती जाएगी अपने जान पहचान के लोगों से और कुछ नए लोगों से आपके सहयोग मिलेगा आप अपने चरित्र का अच्छा उपयोग के लिए अपने नैतिक बल का सहयोग लीजिए
१० 👏मकर राशि —
अपने आए और व्यय में अच्छा ताल में रखें आज इतना खर्च नहीं कीजिए कि आपको बिना मतलब रिंग लेना पड़े आज आपका काम अच्छा होगा इसलिए आमदनी भी अच्छी हो गई जो नए काम आप बहुत दिनों से खोज रहे थे
११💐 कुम्भ राशि —
जिनका चरित्र अच्छा नहीं है जो हमेशा दूसरे का कमाया हुआ धन अपना मानते हैं ऐसे लोगों से आज आप दूरी बनाकर रखें पूरे बुझाने से कम कीजिए आपके व्यवसाय में अच्छा होने जा रहा है आपकी आमदनी में पूरी पृथ्वी होने जा रही है निरर्थक तनाव नहीं लीजिए
१२🚩मीन राशि —
मिथ्या आरोप लगाने वाले लाभ लेकर उल्टे दोषारोपण करने वाले स्वार्थी लोगों से बुद्धिमानी से दूरी बनाकर रखें आज वैसे लोगों का बहुत सामना करना होगा जो दूसरे का घर उजाड़ कर अपना घर बसाते हैं ऐसे लोगों से सामना होने पर भी बुझने से दूरी बनाई है आज।
डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503