डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
१ 💐मेष राशि–
पारिवारिक सामंजस्य बनाए रखें। आज कुछ गतिरोध का सामना करना पड़ेगा। कार्य में तेजी लाइए ।आमदनी में कोई अभाव नहीं होगा। मार्केटिंग के लिए आज का दिन बहुत सुंदर है पूंजी निवेश के दृष्टिकोण से भी आज का दिन अच्छा है ।
२👏 वृष राशि–
भय मुक्त होकर काम कीजिए। अपने रूपए पैसे का हिसाब किताब रखें आप विश्वास कीजिए और अपने भरोसे काम कीजिए आज आपको दिनभर सफलता मिलती रहेगी। कुछ नए अवसर मिल सकते हैं आप उसका लाभ बताइए ।
३💐 मिथुन राशि —
व्यापार में अच्छे वृद्धि होगी। आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन अच्छा रहेगा पारिवारिक दृष्टिकोण से आज आपका दिन मध्यम स्तर का होगा ।आपको अपने व्यवसाय में कई बार उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा
४👏 कर्क राशि —
जहां-जहां आपने प्रयास किया है आज आपको सफलता मिलने जा रही हैं ।जिस दृष्टिकोण से आपने कोई प्रयास किया था कोई योजना बनाए थे आप धैर्य रखिए आपकी योजना सफल होने जा रही हैं ।
५ 💐सिंह राशि –
व्यवसाय में अच्छी संभावना है। आपकी आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी की संभावना है। आपको आर्थिक लेन-देन में आज खुलकर भाग लेना चाहिए, किंतु जिनका क्रेडिट अच्छा नहीं है वैसे लोगों से कोई लेनदेन नहीं कीजिएगा ।आपकी आमदनी में अच्छी वृद्धि होगी ।
६ 👏कन्या राशि —
कोई लाख विवाद करना चाहे आप उसे संवाद में बदलते रहिए। आज आपकी राशि पर शुभ ग्रहों का शुभ प्रभाव है। आपकी राशि पर शुभ ग्रहों का अच्छा प्रभाव है जिसके परिणाम स्वरुप आपको दिन भर आमदनी होगी। लोगों का सहयोग मिलेगा आपको ।बस आपको धैर्य और संयम का परिचय देना है।
७ 💐तुला राशि —
अपने क्रिया और विचारों में संतुलन बनाकर रखिएगा तो आज आपको अपने व्यवसाय में सब कुछ अनुकूल मिलेगा और आप जिस प्रकार से अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहेंगे आपका बिजनेस आगे बढ़ेगा। आपकी आमदनी आगे बढ़ेगी और आप जहां काम कर रहे हैं जहां तैयारी कर रहे हैं सब कुछ सफल रहेगा ।
८ 🪷वृश्चिक राशि —
नैतिक मूल्य का अच्छा सहयोग मिलेगा ।आज आपको आपकी बौद्धिक परिपक्वता के कारण और समसामयिक सुंदर निर्णय के कारण आज दिन भर सफलता मिलेगी ।लोग आपसे आपके परामर्श से आपके बौद्धिक क्षमता से लाभान्वित होंगे और आपको भी लाभ होगा।
९ 🌺धनु राशि —
अपने घर और अपने ऑफिस दोनों जगह आज वैचारिक संतुलन बनाए और असाधारण सफलता मिलने की पूरी संभावना है ।आपका भाग्य अचानक ऊपर उठेगा ।आज स्थिति और संभावनाएं आपको आगे बढ़ाने के लिए शुभ अवसर प्रदान कर सकते हैं इसका लाभ उठाना है आपको। जैसे-तैसे लोगों से व्यापार मत कीजिए। समझौता मत कीजिए। आपको
१० 👏मकर राशि —
आपकी राशिफल शुभ ग्रह का प्रभाव है ।आज आप दिखावे से दूर रहेगा वास्तविक जीवन को स्वीकार कीजिएगा ।बिना मतलब खर्च मत कीजिएगा अपना दाम्पत्य जीवन भी मधुर बना कर रखिएगा।
११💐 कुम्भ राशि —
अपने समय अपने संपत्ति का अच्छा उपयोग कीजिए। जहां-जहां आपको लगता है की सफलता में संदेह है वहां कोई प्रयास मत कीजिए। जहां आपका रुपया पैसा बकाया है प्रेम से बात कीजिए
१२🚩मीन राशि —
आपका दिन आपकी सफलता के लिए अनुकूलता प्रदान कर रहा है आपकी राशिफल शुभ ग्रहों का प्रभाव है मन शांत रखिए बच्चों पर पूरा ध्यान दीजिएगा बहुत तेज गाड़ी मत चलाइए आज स्पीड पर नियंत्रण रखिएगा
🙏🏻 डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503🙏👏🚩🌺🙏👏 आज आपका दिन मंगलमय हो 🙏👏🌺🚩🙏👏🌺🚩