जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी सुषमा कुशवाहा नामक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया, महिला का अस्पताल में इलाज़ चल रहा था और आज सुबह उसके देहांत के बाद परिजनों ने ससुरालवालों पर कई आरोप लगाए ।
[su_youtube url=”https://youtu.be/YlvmfikEfFU”]
बताया जाता है कि महिला की शादी विगत वर्ष दिसंबर के महीने में सोनू कुशवाहा के साथ महिला की शादी हुई थी, और लगातार शादी के बाद से ही पति पत्नी में झगड़ा होता था, विगत गुरुवार को भी ऐसे ही झगड़ा हुआ था जिसके बाद महिला ने जहर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया था, और उनके पति ने उन्हें इलाज़ के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई,
[su_youtube url=”https://youtu.be/Wd4nCaQERq8″]
महिला के ससुरालवालों का कहना है कि जहर पीने की बात अपने पिता को न कहने के लिए उसी ने कही थी, जिस कारण इस बात को छुपाया गया था, वहीं महिला के पिता ने कहा कि ससुरालवालों ने जबरन जहर खाने के बात को छुपा कर रखा , वहीं मृतिका के पिता ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है ।