आज घाटशिला महाविद्यालय के एन सी सी और एन एस एस इकाई ने प्राचार्य डॉ0 आर के चौधरी की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे बापू के जीवन , विचार और अनुभवों की चर्चा की गई।
सर्वप्रथम बापू की तस्वीर पर प्राचार्य डॉ0 आर के चौधरी ने माल्यापर्ण किया और उपस्थित सभी शिक्षको, वॉलंटियर्स और कैडेट्स ने पुष्पार्पण कर श्रद्धांजलि आर्पित किया।
डॉ नरेश कुमार ने महात्मा गांधी के जीवन और कृतित्व का विस्तार से चर्चा करते हुए सभी विद्यार्थियों से उनकी रचना खासकर उनकी आत्मकथा सत्य के साथ मेरा प्रयोग और हिन्द स्वराज पढ़ने की अपील की। उन्होंने कहा की मेरा दावा है कि जो भी व्यक्ति ठीक से बापू की आत्मकथा पढ़ लेगा उसका व्यक्तित्व जरूर बेहतर हो जाएगा।
डॉ0 आर के चौधरी ने राष्ट्रपिता को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माता की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि जब आप बेहतर और ज्यादा काम करते हैं तो कई लोग आपके आलोचक भी हो जाते है। किंतु इसकी परवाह नही करते हुए बेहतर कार्य करते जाना है। यह बापू की बहुत बड़ी सीख है।
संचालन प्रो0 इंदल पासवान ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 एस के सिंहः ने किया। मौके पर डॉ0 एस पी सिंह डॉ0 संदीप चंन्द्रा, डॉ0 संजेश तिवारी,
प्रो0 विकाश मुंडा, प्रो0 अर्चना सुरीन, डॉ0 कंचन सिन्हा, प्रो0 डेजी सेवा, प्रो0 मल्लिका शर्मा, डॉ0 कनाई बारीक, प्रो0 मो0 सज्जाद, प्रो0 शंकर महली, प्रो0 माणिक मार्डी, प्रो0 बसंती मार्डी सहित सैकड़ों विद्यार्थी शामिल रहे।